जाँच में अटका है कोतवाल साहब का सट्टा कराने वाला ऑडियो कांड

जाँच में अटका है कोतवाल साहब का सट्टा कराने वाला ऑडियो कांड

बदायूं जिले के तेजतर्रार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक चन्द्रप्रकाश की अब तक की कार्यप्रणाली से स्पष्ट हो चुका है कि वे भ्रष्टाचार में संलिप्त पाये जाने वाले और मनमानी करने वाले पुलिस कर्मियों के साथ अपराधियों जैसा ही व्यवहार करते हैं, वे किसी को भी दंडित किये बिना नहीं छोड़ते। बिसौली के कोतवाल राजेश कश्यप के विरुद्ध कार्रवाई न होना जिले भर में चर्चा का विषय बना हुआ है, इस संबंध में जानकारी की गई, तो ज्ञात हुआ कि राजेश कश्यप का प्रकरण अभी तक जाँच प्रक्रिया में ही उलझा हुआ है।

उल्लेखनीय है कि बिसौली कोतवाली के प्रभारी राजेश कश्यप और एक दलाल के बीच फोन पर हुई बात का ऑडियो 17 दिसंबर को सामने आया था, जिसमें कासिम नाम के सटोरिये की ओर से बात करते हुए दलाल कोतवाल से कह रहा है कि दस हजार रूपये उसके पास आ गये हैं, बाकी जल्दी दे देगा, साथ ही दलाल यह भी सुझाव दे रहा है कि जिस प्रकार वह दबाव बनाये हुए हैं, वैसा ही दबाव बनाये रखें, चीता मोबाईल सटोरियों की गली में कई चक्कर लगा रही है, जिससे डर कर अन्य स्थानों से भी रूपये आ जायेंगे। कोतवाल राजेश कश्यप एक अन्य सटोरिये के बारे में कहते सुनाई दे रहे हैं कि वहां से भी दिलाइये, पहले चालीस हजार आते थे, इस पर दलाल कह रहा है कि पुराना वाला सटोरिया भाग गया, नया वाला 25 हजार से अधिक नहीं देगा।

रुपये देने के लिए कोतवाल राजेश कश्यप ने अपने फ़ॉलोअर के दो मोबाईल नंबर भी दलाल को नोट करवाये, साथ ही एक अन्य ऑडियो में राजेश कश्यप दलाल से कह रहे हैं कि वाशिंग मशीन लानी है, जल्दी रूपये दिलाइये। उक्त ऑडियो वायरल होने पर समूचे पुलिस विभाग की बड़ी फजीहत हुई है।

ऑडियो के आधार पर गौतम संदेश ने 17 दिसंबर को ही खबर प्रकाशित थी, जिसे पुलिस मुख्यालय ने संज्ञान में लेते हुए बदायूं जिले की पुलिस को कार्रवाई करने का निर्देश दिया था, साथ ही तेजतर्रार एसएसपी चन्द्रप्रकाश ने अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) को प्रकरण की जाँच सौंपी थी, इस जाँच में सीओ बिसौली भी जुटे हैं। एक सप्ताह बाद भी कार्रवाई न होने से जिले भर में तमाम तरह की चर्चायें हो रही हैं, कोई राजनैतिक संरक्षण के चलते राजेश कश्यप पर कार्रवाई न होने की बातें कर रहा है, तो कोई अन्य तमाम तरह की दलीलें देता नजर आ रहा है, इस संबंध में गौतम संदेश ने जानकारी की, तो सूत्रों ने बताया कि अभी तक एसएसपी को जाँच रिपोर्ट नहीं मिली है। जाँच रिपोर्ट के मिलने पर ही एसएसपी अग्रिम कार्रवाई करेंगे।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

पढ़ें: रूपये लेकर सट्टा करवा रहे हैं कोतवाल, वाशिंग मशीन के लिए मांगे रूपये

Leave a Reply