कानून व्यवस्था तार-तार, चार बच्चे लापता, एसएसपी ने गठित की टीम

कानून व्यवस्था तार-तार, चार बच्चे लापता, एसएसपी ने गठित की टीम

बदायूं जिले में कानून व्यवस्था की स्थिति बदतर है। बदमाश बेखौफ हैं और पुलिस कुछ नहीं कर पा रही है। रोड होल्ड अप, डकैती, लूट, रंगदारी, जुआ, सट्टा, छिनैती और चोरी की वारदातें रुक नहीं पा रही हैं, अब रहस्यमय तरीके से चार बच्चे गायब हो गये हैं। परिजनों का बुरा हाल है, वहीं पुलिस विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। बच्चों की बरामदगी को कई टीमें दौड़ा दी गई हैं।

सनसनीखेज वारदात अलापुर थाना क्षेत्र के कस्बा ककराला की है। कस्बे के ही एक स्कूल में रोज की ही तरह लाल मोहम्मद की राजीना (9), आरिश (8), ताजीम (6) और कल्लू का आमिर (12) पढ़ने गये थे, जो स्कूल से लौट कर घर नहीं आये। दोपहर बाद तक परिजनों ने ध्यान नहीं दिया, उन्हें लगा कि बच्चे कहीं खेल रहे होंगे, पर जब देर शाम तक भी बच्चे नहीं लौटे, तो परिजनों ने पूछताछ शुरू की। मोहल्ले में बच्चों को खोजा गया, जब नहीं मिले, तो कस्बे भर में खोजबीन शुरू हुई और फिर जंगल भी खंगाल लिया, जब बच्चे कहीं नहीं मिले, तो परिजन पुलिस की शरण में आये।

चार बच्चों के लापता होने की खबर पुलिस को मिली, तो हड़कंप मच गया। आनन-फानन में एएसपी सिटी मौके पर पहुंच गये, उन्होंने पुष्टि की, तो एसएसपी भी मौके पर पहुंच गये और उन्होंने तत्काल कई टीमें गठित कर दीं। एक टीम स्थानीय स्तर पर, दूसरी टीम जिले भर में और तीसरी टीम बरेली में खोजबीन कर रही है, लेकिन अभी तक बच्चों का कोई सुराग नहीं लग सका है। यह भी बता दें कि लापता बच्चों के परिजनों की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है, जिससे अपहरण की संभावना नहीं जताई जा रही। बच्चे किसी को कहीं दिखाई दें, अथवा बच्चों के संबंध में किसी को कोई सूचना मिले, तो तत्काल पुलिस को अवगत करायें।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply