कार्यभार ग्रहण करते ही डीएम ने किया निरीक्षण, बैठक कर दिए निर्देश

कार्यभार ग्रहण करते ही डीएम ने किया निरीक्षण, बैठक कर दिए निर्देश

बदायूं जिले में तैनात किये गये जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह शुक्रवार को सर्व प्रथम निरीक्षण भवन पहुँचे, यहां मुख्य विकास अधिकारी शेषमणि पाण्डेय, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व महेन्द्र सिंह, अपर जिलाधिकारी प्रशासन अजय कुमार श्रीवास्तव सहित उप जिलाधिकारियों एवं अन्य जिला स्तरीय अधिकारियों ने डीएम का स्वागत किया एवं उन्हें गार्ड आॅफ आॅनर दिया गया। डीएम ने कोषागार पहुंच कर कार्यभार ग्रहण किया और फिर कलेक्ट्रेट में भ्रमण के बाद बैठक भी की।

शुक्रवार को नवागत जिलाधिकारी ने जिला कोषागार पहुँच कर विधिवत चार्ज ग्रहण किया। तत्पश्चात उन्होंने कलेक्ट्रेट परिसर का निरीक्षण करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें एवं बिजली का दुरूपयोग न करते हुए आवश्यकतानुसार ही बिजली का प्रयोग करें तथा पुराने बड़े बल्व की जगह एलईडी को लगाकर बिजली बचाएं। सरकारी कार्यालयों के बाहर खड़े लोगों से उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी ली और फिर अधिकारियों को निर्देश दिए शिकायतों का गुणवत्ता के आधार पर जल्द से जल्द निस्तारण कराया जाए।

कलेक्ट्रेट स्थित सभाकक्ष में पत्रकारों से वार्ता करते हुए उन्होंने बताया कि वह 2005 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। उन्होंने बताया कि वह मेरठ और बरेली के उप-जिलाधिकारी सदर, मथुरा, महमूदाबाद, काशीपुर (नैनीताल), सदाबाद (मथुरा) के उप-जिलाधिकारी, मुजफ्फरनगर के अपर जिलाधिकारी प्रशासन, मुजफ्फरनगर, बरेली, मुरादाबाद के अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व रहे हैं, इसके साथ ही अलीगढ़ के अपर जिलाधिकारी नगर, मेरठ, बरेली, अलीगढ़, आगरा, कानपुर, मुरादाबाद के नगर आयुक्त भी रहे। सोनभद्र एवं मुजफ्फरनगर में जिलाधिकारी रहे।

दिनेश कुमार सिंह ने कहा कि जनशिकायतों, विकास कार्याें, ऊर्जा संरक्षण, साफ-सफाई, शिक्षा, आईजीआरएस एवं नई परियोजनाओं को विशेष प्राथमिकता दी जाएगी। सभी अधिकारी प्रातः 9 बजे से 11 बजे तक अपने कार्यालयों में बैठकर जनता की शिकायतों को सुनकर उनका गुणवत्तापूर्वक निस्तारण करेंगे। उन्होंने कहा कि किसी भी देश का भविष्य शिक्षा पर आधारित है, इसलिए शिक्षण प्रणाली को और भी ज्यादा बेहतर बनाया जाएगा। गरीब, गांवों एवं दूरदराज से आने वाली जनता की शिकायतों को विशेष प्राथमिकता दी जाएगी। उन्होंने सभी उप-जिलाधिकारियों को निर्देश दिए अपने न्यायालय में बैठकर प्रतिदिन मुकदमों की सुनवाई करें। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसी भी कार्यालय का दरवाजा बंद नहीं मिलना चाहिए। समय से कार्यालय में उपस्थित रहकर कार्य करें, कोई भी शिकायतकर्ता किसी भी समय अपनी शिकायत के लिए आ सकता है। उन्होंने सभी अधिकारियों से कहा कि चुनाव में एलर्ट होकर अपनी भूमिका निभाएं। उन्होंने जिला स्तरीय अधिकारियों से वार्ता की, वहीं निवर्तमान जिलाधिकारी अनिता श्रीवास्तव ने नवागत जिलाधिकारी का स्वागत किया। उन्होंने अपना अनुभव साझा करते हुए अधिकारियों को सहयोग करने के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि बदायूँ की जनता ने उन्हें बहुत प्यार दिया है, यहां की यादें सदा उनके दिल में बसी रहेंगी। नवागत जिलाधिकारी ने निवर्तमान जिलाधिकारी को विदा करते हुए उनके भविष्य की मंगल कामना की।

शुक्रवार को कलेक्ट्रेट स्थित सभाकक्ष में ही जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने ओडीएफ सम्बंधी बैठक की समीक्षा करते हुए कहा कि प्रत्येक गांव में पांच-पांच लोगों की टीम बनाकर सुनिश्चत करें कि कोई भी व्यक्ति कूड़ा-करकट गली एवं नाली में न डाले। परिवारों का डिजिटालाइजेशन किया जाए, जिससे मृत्यु और जन्म संबंधी सही आंकड़े प्राप्त हो सकें। उन्होंने निर्देश दिए कि ओडीएफ गांव में जेई स्वयं जाकर अपने सामने पहला शौचालय बनवायेंगे। उन्होंने समस्त खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रत्येक ग्राम पंचायत में जाकर दस-दस गांवों को ओडीएफ कराकर प्रगति रिपोर्ट उपलब्ध करायें। नमामि गंगे योजना के अन्तर्गत ओडीएफ हुए गांवों में आई हुई आपत्तियों का बीडीओ तत्काल निस्तारण करायें। मुख्यमंत्री की प्राथमिकता वाली इस योजना में किसी प्रकार की कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। चुनाव का ध्यान रखते हुए कोई भी ऐसा कार्य न करें, जिससे आचार संहिता का उल्लंघन हो।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply