सवाल का जवाब दें, बदायूं नगर पालिका परिषद का कार्य कैसा है?

सवाल का जवाब दें, बदायूं नगर पालिका परिषद का कार्य कैसा है?

बदायूं शहर के हालात कुछ अलग तरह के हो गये हैं। लीक होती पाइप लाइन, जलभराव, गंदगी, टूटी सड़कें देख कर लोग समझ ही नहीं पा रहे हैं कि क्या करें। आम आदमी मौन हैं, वहीं सामर्थ्यवान स्वयं ही कार्य कराते नजर आ रहे हैं। सामर्थ्यवान लोग घर के सामने की टूटी पाइप लाइन सही करा लेते हैं, सड़क सही करा लेते हैं लेकिन, मृत गाय के साथ दरिंदगी दिखाने पर लोगों का धैर्य जवाब दे गया।

शहर के मोहल्ला जवाहरपुरी में अंडर ग्राउंड केबिल के बॉक्स में करेंट उतर आया, जिससे गाय चिपक कर मर गई। बिजली के बॉक्स में करेंट आने से लोगों को गुस्सा आ रहा था, इस बीच सूचना पर नगर पालिका की जेसीबी आ गई और गाय के शव को लटका कर ले जाने लगी, जिसे देख कर लोग भड़क उठे। गाय के शव को सम्मान से न ले जाने के कारण लोगों की नोंक-झोंक भी हुई, जिसके बाद आक्रोशित भीड़ रोड जाम करने लगी पर, पुलिस ने समझा कर भीड़ को शांत कर दिया। भाजपा के शासन में जीवित और मृत गाय के साथ अमानवीयता होने से लोग आक्रोशित हैं।

खैर, नगर निकाय के चुनाव को एक वर्ष बीत चुका है, अब लोग नगर पालिका परिषद के कार्यों का आंकलन करने की अवस्था में हैं, इसलिए गौतम संदेश शहर के लोगों की राय जानना चाहता है। आग्रह है कि पोल में सिर्फ बदायूं नगर पालिका परिषद के क्षेत्र में रहने वाले अपनी राय दें। पोल सोमवार शाम पांच बजे तक खुला रहेगा, जिसके बाद परिणाम प्रकाशित किया जायेगा।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply