पोल में शामिल हों, बिजली की अंडर ग्राउंड केबिल से लाभ हुआ या, हानि?

बदायूं शहर में जमीन के अंदर डाली जा रही बिजली की लाइन शुरू से ही विवादों में है। शुरुआत में आम जनता लाइन के पक्ष और विपक्ष में जाने की स्थिति में नहीं थी। अब बड़े हिस्से में लाइन पड़ चुकी है। कई क्षेत्रों में सप्लाई भी शुरू हो गई है, जिससे अब अनुभव के आधार पर आम जनता अपनी राय दे सकती है। अंडर ग्राउंड लाइन को लेकर गौतम संदेश पोल कराना चाहता है, जिसमें शहरी क्षेत्र के लोग अपनी राय दे सकते हैं।

समाजवादी पार्टी की सरकार में तमाम विकास कार्य हुए, जिसमें से एक अंडर ग्राउंड लाइन भी है। समाजवादी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने अंडर ग्राउंड केबिल को सांसद धर्मेन्द्र यादव के खाते में ही जोड़ा और उनकी जमकर प्रशंसा भी की गई, इस बीच सपा के निवर्तमान विधायक आबिद रजा ने अंडर ग्राउंड केबिल डालने से टूट रही सड़कों का मुद्दा उठा दिया। अंडर ग्राउंड केबिल को लेकर जमकर राजनैतिक कुश्ती हुई। प्रकरण उच्च न्यायालय तक गया, जिसके बाद नगर पालिका परिषद को मुआवजा दिया गया।

खैर, उस समय कई सारे मुद्दों के चलते अंडर ग्राउंड केबिल की बात दब गई, ऐसा इसलिए भी हुआ कि उस समय तक शहर में लाइन डालने की प्रक्रिया शुरू हुई थी लेकिन, अब शहर के बड़े हिस्से में लाइन पड़ चुकी है। कई क्षेत्रों में अंडर ग्राउंड लाइन से ही सप्लाई शुरू हो गई है। बाहरी लाइन से हादसे होते थे, जिस पर कहा गया कि अंडर ग्राउंड लाइन सुरक्षित है पर, हादसे अब भी हो रहे हैं। सप्लाई अब भी वाधित हो रही है पर, अब आम जनता अपनी राय देने की स्थिति में है।

गौतम संदेश अंडर ग्राउंड केबिल को लेकर सवाल कर रहा है, जिस पर शहर क्षेत्र के लोग अपनी राय दे सकते हैं। पोल में वोट देने का ऑप्सन सोमवार 5 बजे तक खुला रहेगा, जिसके बाद परिणाम प्रकाशित किया जायेगा। लोगों की राय से यह भी स्पष्ट हो जायेगा कि अंडर ग्राउंड केबिल से राजनैतिक रूप से किसको लाभ होगा और किसको हानि होगी।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply