छा गया गंदगी में भोजन तलाशती गाय का फोटो

छा गया गंदगी में भोजन तलाशती गाय का फोटो

बदायूं नगर पालिका परिषद में व्याप्त भ्रष्टाचार और लापरवाही को लेकर शहर के लोग त्रस्त नजर आ रहे हैं। बदलाव की आशा रखने वाले लोग इसलिए ज्यादा आहत नजर आ रहे हैं कि भ्रष्टाचार और लापरवाही पहले की तुलना में और अधिक बढ़ गई है। पेयजल और सफाई न हो पाना शहर भर में बड़ा मुद्दा बनता जा रहा है।

शहर के लोग पेयजल और सफाई का मुद्दा निरंतर उठा रहे हैं लेकिन, उस आवाज को यह कह कर दबाने का प्रयास किया जा रहा है कि समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के समर्थक बदनाम कर रहे हैं। सुधार की दिशा में अहम कदम उठाने की जगह कहा जा रहा है कि भाजपा के नेताओं के इशारे पर बदनाम किया जा रहा है लेकिन, सवाल यह है कि जमीन पर सब कुछ सही हो तो, किसी के बदनाम करने पर जनता स्वयं उल्टा जवाब दे देगी, कोई झूठ को स्वीकार नहीं करेगा, जबकि फिलहाल आहत जनता ही सवाल उठा रही है।

सवाल यह है कि सपा-बसपा के लोगों ने गांधी ग्राउंड को किराए पर दिया है क्या? सूत्रों का कहना है कि पिछले साल के मुकाबले कम रुपयों में आधे ग्राउंड को किराये पर दिया गया है, जबकि ठेकेदार पूरे ग्राउंड पर कब्जा किये हुए है, साथ ही नुमाइश में दुकानदारों से कई गुना ज्यादा वसूली की जा रही है एवं उनकी सुविधायें घटा दी गई हैं, इसी तरह मानक को दरकिनार कर नगर पालिका के किरायेदारों का किराया बढ़ा दिया गया है।

खैर, लोकतंत्र की अच्छाई यह है कि लापरवाहों और भ्रष्टाचारियों को हटाने का अधिकार जनता के पास है लेकिन, लोकतंत्र की बुराई यह है कि जनता एक बार चुन दे तो, उसे अपने गलत निर्णय को भी निर्धारित समय तक झेलना ही पड़ता है। फिलहाल सोशल साइट्स पर एक फोटो वायरल हुआ है, जो शहर के लोगों के बीच छाया हुआ है। फोटो भाजपा की पालिकाध्यक्ष दीपमाला गोयल के आवास के सामने का बताया जा रहा है, जिसमें कूड़े के ढेर में गाय खाना तलाश कर रही हैं। गंदगी और गाय को लेकर यूजर खुल कर कमेन्ट करते नजर आ रहे हैं।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply