अशुद्ध पानी पीने से शहर में निरंतर बढ़ रही है रोगियों की संख्या

अशुद्ध पानी पीने से शहर में निरंतर बढ़ रही है रोगियों की संख्या

बदायूं नगर पालिका परिषद में भ्रष्टाचार और लापरवाही उच्चतम शिखर पर पहुंच गई है। पीने के पानी की गुणवत्ता लगातार गिर रही है। किलोरीन का प्रयोग लंबे समय से नहीं किया गया है, जिससे पेट के रोगियों की संख्या दोगुना तक पहुंच गई है, इसी तरह अन्य मदों में भी जमकर घपले किये जा रहे हैं।

बताया जा रहा है कि किलोरीन मिश्रण करने वाली मशीन महीनों से चली ही नहीं है और न ही पानी वाले पाइप से जुड़ी हुई है। भीषण गर्मी में अशुद्ध पानी पीने से पेट के रोगियों की संख्या लगातार बढ़ रही है। जिला अस्पताल से जुड़े सूत्रों का कहना है कि प्रति दिन पन्द्रह सौ मरीज आते थे लेकिन, अब पेट संबंधी रोगों के मरीजों की संख्या पच्चीस सौ से भी ज्यादा है, इनमें कई गंभीर रोगी भी आ रहे हैं, जिन्हें भर्ती करना पड़ रहा है। आलम यही रहा तो, किडनी और लीवर से संक्रमित लोगों की संख्या भी बढ़ सकती है।

नगर पालिका परिषद में हर तरफ वित्तीय अनियमिततायें नजर आ रही हैं। गाँधी ग्राउंड में चल रही नुमाइश के बारे में बताया जा रहा है कि ठेकेदार को गत वर्ष की तुलना में कम रेट पर एवं आधे ग्राउंड को ठेके पर दिया गया है लेकिन, ठेकेदार पूरे ग्राउंड का प्रयोग कर रहा है, शेष हिस्से के धन में खेल हुआ है, इसी तरह पार्किंग के ठेके में मनमानी बरतने के आरोप लगे थे लेकिन, प्रशासनिक अफसर मौन धारण किये हुए हैं, जिसका दुष्परिणाम आम जनता भुगत रही है।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply