पानी मांगने पर चेयरमैन ने कहा कि तरीके से शिकायत करनी चाहिए

पानी मांगने पर चेयरमैन ने कहा कि तरीके से शिकायत करनी चाहिए

बदायूं की जनता को अप्रत्याशित परिवर्तन की आशा थी, लेकिन दीपमाला गोयल पीने का पानी भी उपलब्ध कराने में असफल साबित हो रही हैं। प्यासे लोगों ने आपत्ति की, तो उदारता पूर्वक उन्हें पानी मुहैया कराने की जगह सिस्टम समझाने लगीं कि तरीके से शिकायत करनी चाहिए।

शहर के हालात निरंतर बदतर होते जा रहे हैं। हालात इतने भयावह हो चले हैं कि लोग पीने के पानी तक को तरसने लगे हैं। गद्दी चौक और सुभाष चौक के लोग एक-एक बूँद पानी को तरस गये हैं। गरीब तबके के लोगों में हद से ज्यादा धैर्य होता है, सो इंतजार करते रहे, लेकिन जब इंतजार की सीमा पार हो गई, तो लोगों का धैर्य भी जवाब दे गया। गरीब महिलायें, पुरुष और बच्चे सड़क पर उतर आये, आक्रोश व्यक्त करने लगे, तो पालिकाध्यक्ष दीपमाला गोयल ने नाकामी पर क्षमा मांगने की जगह अनपढ़ और गरीब तबके की महिलाओं को नियम सिखाना शुरू कर दिया।

पालिकाध्यक्ष ने कहा कि पानी चाहिए, तो शिकायत करो। सवाल उठता है कि पानी को भी लोगों को शिकायत करना पड़ेगी, तो फिर वे किस लिए चुनी गई हैं, उनका काम क्या है? लोगों को दीपमाला गोयल की चुस्ती-फुर्ती के कारण विश्वास था कि वे चुनी गईं, तो अप्रत्याशित बदलाव आयेगा, लेकिन अब तो लोग पीने के पानी तक को तरसते नजर आ रहे हैं। ईओ भी छुट्टी लेकर चली गई है, जिससे हालात दयनीय कहे जा सकते हैं।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply