डीईओ-एसएसपी की मेहनत पर कुछ बवालियों ने पानी फेरा, बूथ कैप्चर

डीईओ-एसएसपी की मेहनत पर कुछ बवालियों ने पानी फेरा, बूथ कैप्चर

बदायूं जिले में मंगलवार की शाम तक लग रहा था कि स्थानीय नगर निकाय चुनाव पूरी तरह शांति पूर्ण वातावरण में ही होंगे, जिससे अधिकांश मतदाता भयमुक्त थे। डीईओ दिनेश कुमार सिंह और एसएसपी चन्द्रप्रकाश की भूमिका सभी को पसंद आ रही थी, उन्होंने अधीनस्थों को तटस्थ रहने के कड़े दिशा-निर्देश दे रखे थे, इसके बावजूद कुछेक स्थानों पर स्थानीय पुलिस दबाव में सत्ता पक्ष के साथ मिल कर दिन भर आतंक मचाती रही। डीईओ-एसएसपी की कड़ी मेहनत के बावजूद शहर में अंतिम समय पर एक बूथ भी कैप्चर कर लिया गया, जहाँ आयोग ने पुनः मतदान कराने का आदेश दिया है।

बदायूं शहर में दोपहर बाद कुछेक स्थानों पर हंगामा हुआ, एक स्थान पर सांसद के प्रतिनधि अवधेश यादव के साथ भी हाथापाई हो गई, लेकिन मतदान प्रक्रिया कहीं बाधित नहीं हुई। सब कुछ सही निपटने ही वाला था कि शाम 4: 30 बजे साहू धर्मशाला में स्थित बूथ संख्या- 72 कैप्चर कर लिया गया, यहाँ मतपत्र और रिकॉर्ड फाड़ दिया गया, कुछ मतपत्र मोहर लगा कर मतपेटी में भी डाल दिए गये। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस-प्रशासन की टीम मौके पर तत्काल पहुंच गई और बवाल होने से बचा लिया।

जिला निर्वाचन अधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने घटना को गंभीरता से लिया और तत्काल आयोग को अवगत करा दिया। जिला प्रशासन की रिपोर्ट पर आयोग ने बूथ संख्या- 72 पर पुनः मतदान कराने का आदेश दिया है। अभी तिथि निर्धारित नहीं हुई है, पर माना जा रहा है कि 24-25 नवंबर को, अथवा दूसरे चरण के साथ पुनः मतदान कराया जा सकता है।

उधर थाना वजीरगंज के एसओ पर शुरू से ही गंभीर आरोप लगते रहे हैं। निर्दलीय प्रत्याशी संगीता वार्ष्णेय एसएसपी, डीएम और पर्यवेक्षक से भी लिखित में शिकायत कर चुकी थी, इसके बावजूद एसओ ने जमकर तांडव किया। संगीता के ससुर और जेठ को रात में ही हिरासत में ले लिया था और परिवार को घर में कैद कर दिया था एवं मतदान के समय संगीता के देवर को भी हिरासत में ले लिया था, जिससे पुलिस की छवि वजीरगंज में बेहद खराब हो गई है। थाना इस्लामनगर की पुलिस भी लापरवाह बनी हुई थी, लेकिन गौतम संदेश में खबर प्रकाशित होने पर अफसरों ने थाना पुलिस को फटकार लगा कर सही कर दिया, इसलिए इस्लामनगर में भी मतदान शांति पूर्ण वातावरण में निपट गया।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

पढ़ें: सांसद के प्रतिनिधि अवधेश यादव से तीखी नोंक-झोंक, हाथापाई

Leave a Reply