दातागंज, इस्लामनगर और फैजगंज बेहटा में करोड़ों के प्रस्ताव पारित

दातागंज, इस्लामनगर और फैजगंज बेहटा में करोड़ों के प्रस्ताव पारित

बदायूं जिले की नगर पालिका परिषद दातागंज के साथ ही नगर पंचायत इस्लामनगर और फैजगंज बेहटा में आज बैठकें आयोजित की गईं, यहाँ विकास कार्यों से संबंधित तमाम अहम प्रस्ताव पारित किये गये। नगर पंचायत वजीरगंज में अध्यक्ष के न आने से बैठक अचानक निरस्त कर दी गई, जिससे आक्रोशित सभासद लौट गये।

नगर पालिका परिषद दातागंज में अध्यक्ष आकाश वर्मा की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक में नगर के 25 वार्डों में नालियों एवं सड़कों की मरम्म्त के साथ एलईडी लाईट लगवाने का प्रस्ताव रखा गया। 3 ट्यूववैलों की स्थापना एवं पाइप लाईन डलवाने के साथ दसवां संस्कार के लिए घाट का निर्माण कराने का प्रस्ताव रखा गया। बारात घर, सभी तालाबों का सौन्दर्यकरण, चौराहों का सौन्दर्यकरण, मलेरिया से बचाव हेतु फागिंग एवं कीटनाशक छिड़काव कराने, नगर को पर्यावरण मित्र बनाने के लिए भूमि पर पौधारोपण कराने, सभी घरों में 2 कूड़ेदान रखने, 2 पार्कों का सौन्दर्यकरण कराने, अतिक्रमण अभियान चलाने, नगर पालिका की परिसम्पत्तियों को चिन्हित कर अतिक्रमण मुक्त कराने, कर्मचारियों का ड्रेस कोड लागू करने, वाहनों को खड़ा करने के लिए पालिका की भूमि पर शेड का बनवाने, मीटिंग हॉल बनवाने, रैन बसेरा की व्यवस्था करने सहित लगभग 20 करोड़ के प्रस्ताव रखे गये, जिन्हें सर्वसम्मति से पारित कर दिया गया। बैठक में ईओ रावेन्द्र सिंह और शहंशाह अब्बास सहित अन्य तमाम कर्मचारी उपस्थित रहे।

नगर पंचायत इस्लामनगर में अध्यक्ष निशात मुशाहिद की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई, यहाँ नगर के विकास से संबंधित 60 प्रस्ताव रखे गये, जिन्हें सर्वसम्मति से पारित कर दिया गया। ईओ ललतेश सक्सेना ने सभी सभासदों का आभार व्यक्त किया। नगर पंचायत फैजगंज बेहटा में अध्यक्ष इशरार खान की अध्यक्षता में बैठक हुई, जिसमें 10 करोड़ रूपये के प्रस्ताव पारित किये गये, यहाँ लेखाकार शहंशाह अब्बास ने लेखा-जोखा पेश किया, वहीं ईओ त्रिवेंद्र कुमार ने सभी का आभार जताया।

नगर पंचायत वजीरगंज में बैठक की समस्त तैयारियां हो चुकी थीं, समस्त सभासद और जनप्रतिनिधियों के प्रतिनिधि भी आ चुके थे, तभी सूचना आई कि अध्यक्ष आज बैठक में नहीं आ सकेंगी। अचानक बैठक निरस्त होने से सभासद नाराज दिखे और ईओ शिवलाल राम एवं लेखाकार शहंशाह अब्बास से आपत्ति दर्ज करा कर लौट गये।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply