गुड न्यूज: पालिकाध्यक्ष फात्मा रजा ने समस्त कर्मियों के बकाया देयों का भुगतान किया

गुड न्यूज: पालिकाध्यक्ष फात्मा रजा ने समस्त कर्मियों के बकाया देयों का भुगतान किया

बदायूं नगर पालिका परिषद की पालिकाध्यक्ष फात्मा रजा ने आज कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले कर दी। फात्मा रजा ने पालिका के समस्त कार्यरत सामान्य, सफाई, सेवानिवृत, मृतक और संविदा कर्मचारियों के बकाया देयों का भुगतान कर दिया, इसमें बोनस 51,32,644 रुपए, 38 सेवानिवृत व मृतक कर्मचारियों का बकाया उपादान 95,51,832 रुपए, उच्च न्यायालय में विचाराधीन 37 कर्मचारियों के सेवानिवृत देयों के सापेक्ष 1,36,88,817 रुपए का भुगतान एवं अर्जित अवकाश के बदले नगदीकरण 31,27,440 रुपए का भुगतान किया गया है।

इसके अतिरिक्त सेवानिवृत कर्मचारियों की एक माह की बकाया पेंशन 39,35,714 रुपए का भुगतान किया गया है। संविदा सफाई कर्मचारियों के महंगाई भत्ते का एरियर 2,10,764 रुपए, सेवानिवृत कर्मचारियों का बोनस अंकन 2,97,044 रुपए तथा सेवानिवृत व कार्यरत कर्मियों का अन्य बकाया 14,71,268 रुपए का भुगतान किया गया है। देयताओं के सापेक्ष कुल 3,74,15,523 रुपए का भुगतान किया गया है।

इस उपलक्ष्य में सफाई मजदूर संघ, स्वायत शासन कर्मचारी महासंघ एवं सेवानिवृत कर्मचारियों के द्वारा पालिकाध्यक्ष फात्मा रजा को फूलमाला पहना कर एवं बुके भेंट कर सम्मानित किया गया, साथ ही कर्मियों द्वारा आभार पत्र भी प्रेषित किया गया, इस मौके पर पालिका के कर्मचारियों में खुशी की लहर देखने को मिली तथा सेवानिवृत कर्मचारी भी अपनी बकाया धनराशि पाकर प्रसन्न दिखाई दिये, उनके परिवारों के द्वारा भी चेयरमैन फात्मा रजा को धन्यवाद दिया गया है।

पालिकाध्यक्ष फात्मा रजा ने कहा कि कर्मचारी पालिका के हाथ पैर हैं, पालिका कर्मचारी वेतन, बोनस, ग्रेजुएटी पर ही निर्भर होते हैं, कर्मचारी रिटायर हो चुके हैं, वह लोग अपने बकाया रुपए को बहुत उम्मीद भरी नजरों से देखते हैं। हमारी जिम्मेदारी शहर के विकास के साथ पालिका कर्मचारियों के अधिकारों का संरक्षण करने की भी है, मेरी प्राथमिकता रहेगी कि पालिका कर्मचारी खुश रहें, क्योंकि पालिका कर्मचारियों के सहयोग के बिना शहर का विकास नहीं हो सकता।

इस अवसर पर सभासद प्रेमलता, गिरीश शुक्ला, जलकल अभियंता पुष्पेंद्र सिंह, अवर अभियंता कृष्ण गोपाल चंद्रा, लेखाकार लवी कुमार, कार्यलय अधीक्षक रजनीश शर्मा, सफाई मजदूर संघ के नगर अध्यक्ष रमेश डी लाल, नगर सचिव अरुण कुमार तथा स्वायत शासन संघ के अध्यक्ष सचिन सक्सेना, महामंत्री राजीव अनेजा एवं पालिका के समस्त सामान्य व सफाई कर्मचारी उपस्थित रहे।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply