मौर्य, शाक्य, कुशवाह, सैनी समाज का सैलाब सपा की ओर मुड़ा

मौर्य, शाक्य, कुशवाह, सैनी समाज का सैलाब सपा की ओर मुड़ा

बदायूं में समाजवादी पार्टी द्वारा मौर्य, शाक्य, कुशवाह, सैनी सम्मेलन आयोजित किया गया। सम्मेलन में महान दल के प्रदेश अध्यक्ष के साथ सैकड़ों लोगों ने सपा की सदस्यता ग्रहण की। सांसद धर्मेन्द्र यादव ने सपा में आने वाले लोगों को आश्वस्त किया कि उनके सम्मान का ध्यान हमेशा रखा जायेगा।

उसावां रोड पर स्थित एक निजी लाॅन में आयोजित किये गये मौर्य, शाक्य, कुशवाह, सैनी सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित जन-समूह को सम्बोधित करते हुए सांसद धर्मेन्द्र यादव ने कहा कि महान दल के प्रदेश अध्यक्ष देवेन्द्र शाक्य के समाजवादी पार्टी में आने से पार्टी को और अधिक मजबूती प्रदान होगी तथा पूरे प्रदेश में मौर्य, शाक्य, कुशवाह, सैनी समाज के लोग दोगुना ताकत के साथ समाजवादी पार्टी के लिए काम करने के लिए उत्प्रेरित होंगे। उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव की पिछली सपा सरकार में समाज के हर वर्ग के लिए जनकल्याणकारी तमाम योजनायें चलाई गईं, जिससे समाज का हर वर्ग लाभान्वित हुआ, पिछले चुनावों में भाजपा के नेताओं ने मीठी व झूठी बातें कर देश व प्रदेश की जनता को गुमराह करने का कार्य किया, इसको आम जन मानस भली-भांति समझ चुका है तथा भविष्य में होने वाले चुनावों में पुनः भाजपा के कुत्सित प्रयास को सफल नहीं होने देगा।

समाजवादी पार्टी में शामिल हुए महानदल के प्रदेश अध्यक्ष देवेन्द्र शाक्य ने कहा कि सभी दलों ने मौर्य शाक्य, कुशवाह, सैनी समाज के लोगों को चुनावों के समय वोट के रूप में इस्तेमाल किया है। मुलायम सिंह यादव, अखिलेश यादव तथा धर्मेन्द्र यादव की कथनी और करनी में कोई अन्तर नहीं है और इन नेताओं के इन्हीं गुणों को दृष्टिगत रखते हुए हमारे समाज के सभी लोगों की एक राय से हम सभी समाजवादी पार्टी में शामिल हुए हैं तथा भविष्य में पार्टी को और अधिक मजबूत करने के लिए शीर्ष नेतृत्व जो भी आदेश करेगा, हमारे समाज के लोग आगे बढ़ कर पालन करने का कार्य करेंगे। मौर्य, शाक्य, कुशवाह, सैनी समाज सामाजिक रूप से पिछड़ा हुआ समाज है, समाजवादी पार्टी में सम्मान देकर सांसद धर्मेन्द्र यादव ने जो अहसान किया है, समाज के सभी लोग संघर्ष के समय में कंधे से कंधा मिलाकर उनके साथ चलने के लिए सदैव तत्पर रहेगा।

इस मौके पर सपा जिलाध्यक्ष आशीष यादव, पूर्व दर्जा राज्यमंत्री आबिद रजा, बिल्सी विधान सभा क्षेत्र के अध्यक्ष किशोरी लाल शाक्य, उदयवीर शाक्य, रामेश्वर शाक्य, रवेन्द्र शाक्य, डॉ. वीपी मौर्य, शशि शाक्य, प्रदीप शाक्य, मुकेश मौर्य, टिन्कू शाक्य, हरस्वरूप शाक्य, पुष्पेन्द्र शाक्य, चन्द्रपाल शाक्य, कालीचरन शाक्य, विनोद मौर्य, प्रवेश शाक्य, जयप्रकाश शाक्य, देवराज शाक्य, सोमवीर शाक्य, अनोखे लाल शाक्य, मुन्ना लाल शाक्य, संतोष शाक्य, सत्यपाल शाक्य, चरन सिंह शाक्य, भगवानदास शाक्य, किशनपाल शाक्य, पन्ना लाल शाक्य, नन्हें लाल मौर्य, राजपाल मौर्य, शेर सिंह मौर्य, विष्णु मौर्य, नेत्रपाल कुशवाह, चन्दगीराम मौर्य, रामसहाय सैनी, छोटे लाल सैनी, ओमकार सैनी और परमेश्वर सैनी सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे। अध्यक्षता तीरथ सिंह मौर्य ने की।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply