बूथ कैप्चरिंग पर ऐसी कार्रवाई होगी कि कई पीढ़ियाँ याद रखेंगी: योगी

बूथ कैप्चरिंग पर ऐसी कार्रवाई होगी कि कई पीढ़ियाँ याद रखेंगी: योगी

बदायूं लोकसभा क्षेत्र के कस्बा बिल्सी में आये मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने सबसे बड़ा हमला समाजवादी पार्टी पर ही किया, साथ ही वे समाजवादी पार्टी का ही सबसे बड़ा नुकसान कर गये। समाजवादी पार्टी के तमाम वरिष्ठ नेता भाजपा में शामिल हो गये।

भाजपा नेताओं की अपेक्षा से भी ज्यादा आई भीड़ को संबोधित करते हुए आदित्यनाथ योगी ने विरोधियों पर जोरदार हमला बोला, वहीं भाजपा सरकार की उपलब्धियां भी गिनाईं। भाजपा प्रत्याशी संघमित्रा मौर्य के समर्थन में विशाल चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि जब देश में कांग्रेस की सरकार थी तो, आतंकवादियों को बिरयानी खिलाई जाती थी मगर, हम उनको बुलेट खिला रहे हैं। बीजेपी की सरकार में आतंकवाद और नक्सलवाद न्यूनतम हो गया है।

आदित्यनाथ योगी ने राहुल गांधी के केरल की बायनाड सीट से नामांकन समारोह में लहराए गए झंडों पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि राहुल गांधी के जुलूस में चांद तारे वाले झंडे लहराए गए, यह मुस्लिम लीग के पार्टी के झंडे थे, जो देश के विभाजन के लिए जिम्मेदार थी।

उन्होंने सपा पर कड़ा प्रहार करते हुए कहा कि हमने सरकार आने के बाद गुंडो को वहां भेज दिया, जहां उनको होना चाहिए, उन्होंने कहा कि सपा के एमएलसी चौधरी वीरेंद्र सिंह ने फोन किया कि वे बीजेपी ज्वाइन करना चाहते हैं, इसी तरह एक नेता ने कहा कि परिवार की महिलायें सपा का झंडा देख कर कहती हैं कि गुंडों का झंडा लेकर घूम रहे हो, बेशर्म हो, शर्म नहीं आती जरा भी।

आदित्यनाथ योगी ने बदायूं लोकसभा क्षेत्र में बूथ कैप्चरिंग होने की बात करते हुए कहा कि अगर, किसी ने संविधान द्वारा प्रदत्त किसी मतदाता को अधिकार से वंचित करने का प्रयास किया या, किसी तरह से बूथ कैप्चरिंग करने की कोशिश की तो, इतनी सख्त कार्यवाही की जाएगी कि उनकी आने वाली कई पीढ़ियां याद रखेंगी। उन्होंने बदायूं के लोगों से कहा कि कब तक इस बोझ तले दबे रहेंगे, अपनी पहचान बदलिए और विकास के लिए संघमित्र मौर्य को वोट दीजिये।

आदित्यनाथ योगी ने समाजवादी पार्टी पर  जोरदार हमला बोला, वहीं वे सपा को बड़ा नुकसान भी पहुंचा गये, इस दौरान जिलाध्यक्ष हरीश शाक्य, सदर विधायक महेश चंद्र गुप्ता, जिला महामंत्री शारदाकांत मिश्र “सीकू भैया” और आशुतोष वार्ष्णेय “भोला भैया” के प्रयासों से शहर के प्रतिष्ठित व्यक्ति पूर्व सभासद नन्हें लाल कश्यप, सपा छात्र सभा के पूर्व जिला सचिव अंकित राठौर, सपा के राहुल पटेल, सपा के दीपक राठौर, सपा के रोहिताश शर्मा, सपा के विकास पटेल, सपा के अतुल कुमार, सपा के प्रमोद कुमार, बिसौली के पूर्व चेयरमैन अशोक वार्ष्णेय, सपा के सुबोध गोयल और उदय प्रताप सिंह सहित तमाम लोग भाजपा में शामिल हो गये। जनसभा के आयोजन में विधान सभा क्षेत्र प्रभारी राजीव कुमार गुप्ता ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, जिससे जनसैलाब उमड़ने पर वे गदगद नजर आ रहे हैं।

मुख्यमंत्री का जोरदार स्वागत किया गया, इस दौरान भाजपा प्रत्याशी संघमित्रा मौर्य, कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य, दर्जा राज्यमंत्री वीएल वर्मा, सदर विधायक महेश चन्द्र गुप्ता, कुंवर सुभाष पटेल, जिला प्रभारी महाराज सिंह, जिलाध्यक्ष हरीश शाक्य, विधायक धर्मेन्द्र शाक्य, विधायक कुशाग्र सागर, विधायक अजीत कुमार सिंह, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष हर्ष वर्धन, पूर्व क्षेत्रीय उपाध्यक्ष जेके सक्सेना, पूर्व प्रत्याशी वागीश पाठक, अशोक भारती, चेयरमैन अनुज वार्ष्णेय, युवा नेता विश्वजीत गुप्ता, महामंत्री सुधीर श्रीवास्तव, जिला मंत्री अंकित मौर्य, जिला मंत्री प्रभा शकंर मौर्य और कार्यालय मंत्री आशीष शाक्य सहित तमाम लोग मौजूद रहे। यह भी बता दें कि विधायक राजीव कुमार सिंह “बब्बू भैया” कस्बा फरीदपुर (बरेली) से हेलीकॉप्टर द्वारा मुख्यमंत्री के साथ ही आये थे।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply