बदायूं लोकसभा क्षेत्र में झूम उठे सपाई, आबिद ने माँगा त्याग पत्र

बदायूं लोकसभा क्षेत्र में झूम उठे सपाई, आबिद ने माँगा त्याग पत्र

बदायूं लोकसभा क्षेत्र में समाजवादी पार्टी की उप-चुनाव में हुई जीत पर जमकर जश्न मनाया जा रहा है। सपा नेता और कार्यकर्ता मिष्ठान वितरण कर एक-दूसरे को बधाई देते नजर आ रहे हैं। पूर्व राज्यमंत्री आबिद रजा ने मुख्यमंत्री और उप-मुख्यमंत्री से त्याग पत्र देने की मांग की है।

गोरखपुर और फूलपुर लोकसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशियों की जीत की खबर आते ही बदायूं लोकसभा क्षेत्र में सपाईयों ने जश्न मनाना शुरू कर दिया। छः सड़का पर पूर्व राज्यमंत्री आबिद रजा ने मिष्ठान वितरण कराया, इस दौरान उन्होंने कहा कि योगी जी को अब होली के साथ ईद भी मनाना चाहिए। उन्होंने कहा कि एक वर्ष के अंदर ही भाजपा से जनता का मोह भंग हो गया। उन्होंने कहा कि नैतिकता के आधार पर आदित्यनाथ योगी और केशव प्रसाद मौर्य को त्याग पत्र दे देना चाहिए, इस दौरान फरहत सिद्दीकी, सोहेल सिद्दीकी, स्वाले चौधरी, राजू यादव, मोतशाम सिद्दीकी, राजू उर्फ तहब्बुर, छोटू, फिरोज अंसारी, सलीम, आशिक, फैजी, प्रभात अग्रवाल सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

सपा कार्यालय पर सपा जिलाध्यक्ष आशीष यादव के नेतृत्व में मिष्ठान वितरण कर सपा कार्यकर्ताओं द्वारा खुशी का इजहार किया गया तथा बसपा जिलाध्यक्ष हेमेन्द्र गौतम व सपा जिलाध्यक्ष आशीष यादव ने एक-दूसरे को माला पहनाकर व मिठाई खिलाकर ऐतिहासिक जीत की बधाई दी। सपा जिलाध्यक्ष आशीष यादव ने कहा कि गोरखपुर तथा फूलपुर लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी की ऐतिहासिक जीत से यह सिद्ध हो गया है कि भाजपा नेताओं के झूठे जुमलों से प्रदेश की जनता को समझ आ गयी है, यह जीत धर्मनिरपेक्षता की जीत है तथा साम्प्रायिकता की करारी हार है। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव तथा सांसद धर्मेन्द्र यादव के कुशल नेतृत्व में धर्मनिरपेक्ष मतदाता ने खुलकर समाजवादी पार्टी के पक्ष में मतदान किया, जिसमें सभी गैर भाजपा पार्टियों का भरपूर सहयोग रहा।

बसपा जिलाध्यक्ष हेमेन्द्र गौतम ने कहा कि बहुजन समाज पार्टी की मुखिया बहन मायावती तथा समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष की कुशल रणनीति का परिणाम है कि गोरखपुर लोकसभा क्षेत्र, जहां पिछले लगभग 30 वर्षो से साम्प्रदायिक ताकतों का कब्जा रहा है, वहां प्रवीण निषाद ने ऐतिहासिक जीत दर्ज कर साम्प्रदायिक ताकतों की मुंहतोड़ जबाब दिया है। 2019 के लोकसभा चुनाव में भी बहुजन समाज पार्टी तथा समाजवादी पार्टी आपसी सांमजस्य से चुनाव लड़ कर भाजपा का सफाया करने के लिए तैयार हैं, इस मौके पर सुरेश पाल सिंह चौहान, नीरज दिवाकर, सलीम अहमद, मनोज कश्यप, गुलफाम सिंह, राममूर्ति लाल, बलवीर सिंह, ठा. सुशील कुमार सिंह, विमल शंखधार, रवि पटेल, राजू यादव, विजय साहू, सुभाष यादव, गुरूदयाल भारती, श्रीकान्त सारस्वत, मोहर सिंह, कुलदीप यादव, रवि मौर्य, सुमित तोमर, सौरभ सक्सेना, भावेश यादव, नरेन्द्र यादव, अजब सिंह, शब्बीर खां, रंजनीश यादव और प्रभात अग्रवाल सहित तमाम सपा तथा बसपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

इसके अलावा बदायूं लोकसभा सभा के विधान सभा क्षेत्र गुन्नौर में स्थित संभल जिले के कस्बा बबराला में युवा नेता अमित यादव ने युवाओं के साथ जमकर खुशी मनाई, उन्होंने न सिर्फ एक-दूसरे को मिठाई खिलाई, बल्कि सड़क पर वाहनों को रोक-रोक कर मिष्ठान वितरण किया, इस दौरान ब्रजेश शर्मा, बब्लू यादव, देवेन्द्र सिंह, रूपेश यादव, लकी उस्मानी, भूपेन्द्र सिंह, केपी यादव, सोहन लाल जाटव सहित तमाम कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply