बी और सी टीम के साथ भाजपा को सबक सिखायेगी जनता: धर्मेन्द्र

बी और सी टीम के साथ भाजपा को सबक सिखायेगी जनता: धर्मेन्द्र

बदायूं लोकसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी के सांसद धर्मेन्द्र यादव शनिवार को क्षेत्र में दौरे पर रहे। सांसद ने विभिन्न स्थानों पर कार्यक्रमों में भाग लिया एवं आम जनता से मिल कर उनकी समस्याओं को भी सुना, साथ ही भाजपा सरकार पर जोरदार हमला भी बोला।

सांसद धर्मेन्द्र यादव शनिवार को कस्बा वजीरगंज पहुंचे, जहाँ एक निजी हेल्थ सेंटर का उद्घाटन किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए सांसद ने कहा कि आज से कुछ साल पहले तक शिक्षा व स्वास्थ्य के क्षेत्र में बदायूं जिले का नाम अति पिछड़े जिलों में गिना जाता था परंतु, अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी की सरकार ने मेडिकल कॉलेज बनवाया, अस्पताल खोले, तमाम शिक्षण संस्थान खोले, जिससे जिला विकास की मुख्यधारा में शामिल हो गया लेकिन, भाजपा सरकार के पदारूढ़ होते ही जिले के विकास का पहिया बिल्कुल रुक गया, मेडिकल कॉलेज और बाईपास आदि के निर्माण कार्य अधूरे पड़े हैं।

उन्होंने आगे कहा कि भाजपा अपने षड्यंत्रों को कामयाब करने के लिए अपनी बी और सी टीमें बनाकर आम जनता के बीच भेज चुकी है लेकिन, बदायूं समेत पूरे प्रदेश की जनता के सामने भाजपा का षड्यंत्र खुल चुका है और आने वाले समय में जनता इन बी और सी टीमों सहित भाजपा को सबक सिखाने का कार्य करेगी, इस मौके पर सपा जिलाध्यक्ष आशीष यादव, जिला महासचिव सुरेश पाल सिंह चौहान, उमर कुरैशी, ओमवीर सिंह, आमिर सुल्तानी, शाहनवाज खां, गुड्डू गाजी, हारून खान, भूरे, गजनवी खां, मो. तय्यब अंसारी, जीशान अंसारी, कल्लू खां, सिद्दीक अहमद, साजिद अली, डॉ. कादिर, जमील अंसारी, शराफत, हबीरी, अहसान नवी, अबजद, यासिर, संजीव यादव, रंजीत यादव, प्रमोद गुप्ता, राहुल गुप्ता और चिरौंजी लाल शर्मा सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

इसके अलावा सांसद धर्मेन्द्र यादव ने गुन्नौर विधान सभा क्षेत्र में विकास क्षेत्र रजपुरा के गाँव न्योरा स्थित मढ़ी पर आयोजित किये गये दंगल में जाकर पहलवानों का उत्साह बढ़ाया। उन्होंने कहा कि टीवी और इंटरनेट के दौर में परंपरागत खेलों और प्रतियोगिताओं का आयोजन करना बड़ा सराहनीय कार्य है। उन्होंने आयोजकों को बधाई देते हुए कहा कि उनके प्रयासों से अगली पीढ़ी के पास परंपरा और संस्कृति पहुंच रही है, इससे पहले सांसद का भव्य स्वागत किया गया एवं उन्हें व पूर्व विधायक रामखिलाड़ी सिंह यादव को चांदी का मुकुट पहना कर सम्मानित किया गया, इस दौरान युवा नेता अखिलेश यादव, युवा नेता अमित यादव, गुल्लू यादव, सत्यवीर सिंह, सोनू गोयल, सुधीर शर्मा और पप्पू यादव सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply