बदायूं लोकसभा क्षेत्र को लेकर सपा और कांग्रेस में नहीं बन पा रही सहमति

बदायूं लोकसभा क्षेत्र को लेकर सपा और कांग्रेस में नहीं बन पा रही सहमति

बदायूं लोकसभा क्षेत्र को लेकर समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के बीच सुलह नहीं हो पा रही है, जिससे दोनों दलों के प्रत्याशी लड़ने की संभावना जताई जा रही है। हालाँकि सुलह के प्रयास अभी भी जारी हैं, वहीं विकास के बल पर मोदी लहर में जीतने के बावजूद समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता मायूस नजर आ रहे हैं।

उल्लेखनीय है कि महागठबंधन कांग्रेस के बड़े नेताओं के विरुद्ध प्रत्याशी नहीं उतारेगा, वहीं कांग्रेस ने भी महागठबंधन के बड़े नेताओं के विरुद्ध प्रत्याशी न उतारने की बात कही है लेकिन, उच्चपदस्थ सूत्रों का कहना है कि बदायूं लोकसभा क्षेत्र को लेकर सपा और कांग्रेस के बीच सहमति नहीं बन पा रही है। समाजवादी पार्टी की ओर से तर्क दिया जा रहा है कि धर्मेन्द्र यादव उनके वर्तमान सांसद हैं, वहीं कांग्रेस की ओर से कहा जा रहा है कि सलीम इकबाल शेरवानी पांच बार के सांसद होने के साथ पूर्व केन्द्रीय मंत्री हैं, वे कांग्रेस के बड़े नेता हैं, इसलिए उनकी दावेदारी ज्यादा मजबूत है, दोनों दलों के अपने-अपने दावे हैं, सो अभी तक सहमति नहीं बन पाई है।

समाजवादी पार्टी धर्मेन्द्र यादव को और कांग्रेस सलीम इकबाल शेरवानी को प्रत्याशी घोषित कर चुकी है, इसलिए दोनों ही दलों और प्रत्याशियों के कार्यकर्ता और समर्थक जुटे हुए हैं। कांग्रेस ने सलीम इकबाल शेरवानी को वापस नहीं लिया तो, समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं का मनोबल टूटना तय है, क्योंकि समाजवादी पार्टी के अन्य नेताओं के मुकाबले प्रत्याशी नहीं उतारने से धर्मेन्द्र यादव को लेकर व्यक्तिगत रूप से संदेश सही न जाना स्वाभाविक ही है।

उधर चर्चा यह भी है कि जब धर्मेन्द्र यादव विकास पुरुष हैं, जनता के चहेते हैं और मोदी लहर में बड़े अंतर से जीत चुके हैं तो, वे और उनके समर्थक विपक्षी प्रत्याशियों के बारे में सोच भी क्यों रहे हैं, उन्हें अपनी कार्यप्रणाली और व्यवहार पर अटूट विश्वास होना चाहिए और सलीम इकबाल शेरवानी सहित अन्य तमाम विरोधी प्रत्याशियों का मुकाबला करना चाहिए।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply