महासंग्राम में धर्मेन्द्र यादव के मुख्य हथियार होंगे विकास और प्रेम

बदायूं लोकसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी के सांसद धर्मेन्द्र यादव 2019 के महासंग्राम को जीतने की रणनीति बना चुके हैं। विकास और प्रेम को ही वे अपना मुख्य हथियार बनायेंगे। सांसद रविवार को आ रहे हैं, इसके बाद कुर्मी-पटेल समाज का सम्मेलन होगा और फिर वे साईकिल लेकर लोकसभा क्षेत्र में निकल जायेंगे, इस दौरान गांवों में ही रातें गुजारेंगे। सांसद की साईकिल यात्रा को लेकर सपा कार्यकर्ता, उनके समर्थक व युवा बेहद उत्साहित नजर आ रहे हैं।

फिलहाल सांसद धर्मेन्द्र यादव रविवार को लोकसभा क्षेत्र में पहुंच रहे हैं। बिल्सी विधान सभा क्षेत्र के अंतर्गत कस्बा उझानी में प्रातः 10 बजे मौर्य, शाक्य, कुशवाह, सैनी समाज द्वारा मेधावी छात्र एवं छात्राओं के सम्मान में समारोह आयोजित किया जायेगा, जिसमें सांसद मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। अपरान्ह में कस्बा बिल्सी पहुंचेंगे, यहाँ के बाद बिसौली विधान सभा क्षेत्र के गाँव पुसगवां में चैलेन्ज कप किक्रेट टूर्नामेंट का उद्घाटन करेगें, यहाँ के बाद गाँव अजनावर में श्री हनुमान जी महाराज की मूर्ति की स्थापना के मौके पर उपस्थित रहेंगे, इसके बाद वे बिसौली नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष अवरार अहमद के आवास पर जायेंगे, यहाँ जलपान करने के बाद सैदपुर के अध्यक्ष विकार अहमद के आवास पर पहुंचेंगे, यहाँ कुछ देर ठहरने के पश्चात इशरत अली के आवास पर भी जायेंगे, फिर वजीरगंज नगर पंचायत की अध्यक्ष शमा परवीन पत्नी उमर करैशी के आवास पर जायेंगे, यहाँ पूर्व सभासद विट्टन पहलवान, लईक खान, भूरे फारूखी, ठा. राना मेम्बर, जीशान अंसारी और ताहिर अंसारी के आवास पर होते हुए बदायूं स्थित अपने आवास पर पहुंच जायेंगे।

अगले चरण में कुर्मी-पटेल सम्मेलन आयोजित किया जायेगा, जिसमें लोकसभा क्षेत्र के कुर्मी-पटेल आमंत्रित किये जायेंगे। सम्मेलन में प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम भी मौजूद रहेंगे, इसके बाद सांसद धर्मेन्द्र यादव लोकसभा क्षेत्र को साईकिल से मथेंगे। साईकिल यात्रा के दौरान जिस गाँव में अँधेरा हो जायेगा, उसी गाँव में सांसद रात्रि निवास करेंगे। सांसद की साईकिल यात्रा को लेकर सपा कार्यकर्ता, उनके समर्थक व युवा बेहद उत्साहित नजर आ रहे हैं।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply