अंडर ग्राउंड केबिल को लेकर आबिद रजा का सांसद धर्मेन्द्र यादव पर हमला

अंडर ग्राउंड केबिल को लेकर आबिद रजा का सांसद धर्मेन्द्र यादव पर हमला

बदायूं लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस के प्रत्याशी सलीम इकबाल शेरवानी के चुनाव कार्यालय पर कांग्रेस के प्रांतीय प्रवक्ता आबिद रजा ने सपा प्रत्याशी व सांसद धर्मेन्द्र यादव पर जोरदार हमला बोला। अंडर ग्राउंड केबिल को लेकर आबिद रजा ने धर्मेन्द्र यादव की कड़ी आलोचना की।

कांग्रेस के प्रांतीय प्रवक्ता आबिद रजा ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि जब उन्होंने वर्ष- 2016 में अंडर ग्राउंड केबिल में भ्रष्टाचार होने का मुद्दा उठाया था और कहा था कि शहर के लिए यह सही नहीं रहेगी तो, कुछेक लोगों ने उस समय आरोप को राजनैतिक बताया पर, वे लगातार इस मुद्दे को उठाते रहे हैं, अब तक पचास से अधिक जानवर केबिल से निकले करेंट की चपेट में आकर मर चुके हैं, अब शहर के लोग भी अंडर ग्राउंड केबिल के विरुद्ध हैं।

उन्होंने कहा कि शहर बारूद के ढेर पर है, जिससे सबकी जान खतरे में है। उन्होंने कहा कि सोमवार को एक और भैंस करेंट से चिपक कर गई। छोटे बच्चों की माँ हर समय दहशत में रहती हैं। उन्होंने कहा कि इस सबके लिए धर्मेन्द्र यादव ही जिम्मेदार हैं। उन्होंने कहा कि अंडर ग्राउंड केबिल के प्रकरण में त्वरित कड़ी कार्रवाई होना चाहिए वरना, कांग्रेस आंदोलन करेगी।

आबिद रजा ने यह भी कहा कि अंडर ग्राउंड केबिल को लेकर उन्हें समाजवादी पार्टी से निकाला गया था, वे फिर भी लगातार इस मुद्दे को उठाते रहे हैं और भविष्य में भी वे अंडर ग्राउंड केबिल के मुद्दे पर सवाल करते रहेंगे, वे दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई करा कर ही मानेंगे।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply