सवाल-जवाब के साथ मुख्यमंत्री ने युवाओं को गिनाईं सरकार की उपलब्धियां

बदायूं जिले के युवाओं ने शुक्रवार को भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी के मन की बात पूरी तन्मयता के साथ सुनी। मुख्यमंत्री ने विकास से संबंधित बातें करते हुए युवाओं के सवालों के जवाब भी दिए।

भारतीय जनता युवा मोर्चा के आह्वान पर प्रदेश के 80 लोकसभा क्षेत्रों में वीडीओ कॉन्फ्रेंस के माध्यम से मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी का “भारत के मन की बात, युवाओं के साथ” कार्यक्रम आयोजित किया गया, इसके अंतर्गत दास डिग्री कॉलेज के “युवा टाउन हॉल” युवा इकट्ठे हुए। युवाओं के बीच में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष व दर्जा राज्यमंत्री वीएल वर्मा, जिला प्रभारी कुँवर महाराज सिंह और जिलाध्यक्ष हरीश शाक्य उपस्थित रहे और सभी ने युवाओं को सम्बोधित भी किया।

मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने कहा कि लोकतंत्र में सर्वाधिक भागीदारी युवाओं की रहती है, युवाओं के मन की बात जानने के लिए आज हम उत्तर प्रदेश के 2 लाख से अधिक युवाओं से अपना संवाद कर रहे हैं। युवाओं के लिए मोदी सरकार ने मुद्रा योजना के माध्यम से लाखों युवाओं को बिना गारंटी का लोन देकर उनको नए-नए रोजगार व व्यवसाय स्थापित करने के लिए प्रोत्साहित किया है, ऐसे लाखों को लोग बेरोजगार युवाओं को उनके परिवार की जीविका चलाने के लिए समृद्ध बनाया है।

मोदी सरकार ने देश और प्रदेश के करोड़ों युवाओं को प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना, प्रधानमंत्री स्किल डेवलपमेंट के माध्यम से विभिन्न प्रकार के निःशुल्क प्रशिक्षण देकर उनको रोजगार देने का काम किया है। यूपी सरकार ने सभी बोर्ड परीक्षाओं को नकल विहीन कराने का संकल्प लिया है। मुख्यमंत्री ने युवाओं से सवाल-जवाब भी किए।

कार्यक्रम के सफल आयोजन के उपरांत भाजयुमो जिलाध्यक्ष अनुज माहेश्वरी ने अतिथियों एवं युवाओं का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन भाजयुमो महामंत्री अगरवीर गुर्जर ने किया। कार्यक्रम में क्षेत्रीय मंत्री भाजयुमो पारस गुप्ता, महामंत्री पीयूष शाक्य, सहदेव सागर, सीबी गुप्ता, शरद भारद्वाज, गुलशन प्रताप, सनवीर पाल, अजीत सिंह, जगेंदर कश्यप, उज्जवल रस्तोगी, प्रशांत चौहान, कमलजीत भूरानी व मंडल अध्यक्ष सहित सैकड़ों युवा उपस्थित रहे।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply