संघमित्रा 11 बजे आयेंगी, विजय संकल्प सभा में रहेंगे स्वामी प्रसाद मौर्य

बदायूं लोकसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी संघमित्रा मौर्य का कार्यक्रम पार्टी कार्यालय पर आ गया है। संघमित्रा मौर्य के आगमन और विजय संकल्प सभा की तैयारियों में कार्यकर्ता जुटे हुए हैं। कार्यालय पर तैयारियों को लेकर बैठक भी आयोजित की गई।

भाजपा प्रत्याशी संघमित्रा मौर्य सोमवार को 11 बजे सीधे एक निजी लॉन में पहुंचेगी, जहाँ उनका भव्य स्वागत किया जायेगा, 11: 20 बजे वे गौरी शंकर मंदिर पहुंच कर पूजा-अर्चना करेंगी, 11: 50 बजे दातागंज चुंगी पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगी, 12: 00 बजे पार्टी कार्यालय पर कार्यकर्ताओं के साथ बैठक के बाद पत्रकारों से वार्ता करेंगी, 5: 10 बजे पार्क में डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यापर्ण करेंगी, 5: 10 बजे मोहल्ला लोटनपुरा में स्वागत होगा, 5: 45 बजे मोहल्ला शहवाजपुर में स्वागत होगा, 5: 50 बजे जिला महामंत्री राजेश्वर पटेल के आवास पर पहुंचेंगी, 6: 20 बजे भाजपा अनुसूचित मोर्चा के प्रांतीय महामंत्री डीपी भारती के आवास पर जायेंगी, इसके बाद शाम 7: 00 बजे सदर विधायक महेश चंद्र गुप्ता के आवास पर स्वागत के बाद रात्रि भोज में शामिल होंगी।

उधर प्रांतीय आह्वान पर 26 मार्च को गांधी ग्राउंड में विजय संकल्प सभा आयोजित की जायेगी, जिसमें प्रत्येक विधान सभा क्षेत्र से हजारों की संख्या में कार्यकर्ता पहुंचेंगे। कार्यक्रम की तैयारी को लेकर भाजपा कार्यालय पर बैठक हुई, जिसमें महामंत्री सुधीर श्रीवास्तव ने अवगत कराया कि भारतीय जनता पार्टी ने मजबूत प्रत्याशी को मैदान में उतारकर विरोधियों के होश उड़ा दिए हैं, पार्टी निरंतर विभिन्न अभियान और कार्यक्रमों के माध्यम से सक्रिय है।

उन्होंने बताया कि विजय संकल्प सभा में कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य, प्रत्याशी डॉ. संघमित्रा मौर्य सहित अन्य प्रमुख नेता रहेंगे। कार्यक्रम की सभी तैयारियां पूर्ण हो गई हैं। बैठक में जिला महामंत्री राजेश्वर सिंह पटेल, मंत्री अंकित मौर्य, भेष पटेल, सुखदेव सिंह राठौर, प्रभाशंकर वर्मा, आशीष शाक्य, सहदेव सागर, पंकज सिंह और अमित सिंह सहित तमाम कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply