संघमित्रा मौर्य ने फर्जी वोट डालने को कहा, धर्मेन्द्र यादव का जोरदार पलटवार

संघमित्रा मौर्य ने फर्जी वोट डालने को कहा, धर्मेन्द्र यादव का जोरदार पलटवार

बदायूं लोकसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी संघमित्रा मौर्य ने एक और विवादित भाषण दे दिया है, जिसकी क्षेत्र में व्यापक स्तर पर चर्चा हो रही है। समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी धर्मेन्द्र यादव ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है, उनका कहना है कि असली चेहरा सामने आ गया।

जनसभा में भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी संघमित्रा मौर्य ने आह्वान किया कि एक भी वोट बचने न पाये और अगर, कोई न हो तो, यह हर जगह चलता है कि फर्जी पर्ची पे वोट डाल आया करता है, मौका मिले तो, वो भी फायदा उठा लीजियेगा, डरियेगा नहीं लेकिन, मौका मिले तो, कोशिश करियेगा, जिसका वोट है, उसी का डलवाईये ले जाकर लेकिन, अगर, वो यहाँ न हो तो, कर सकते हैं, मौके मिले तो, थोड़ा-बहुत, चोरी-छुपे।

वायरल वीडियो पर समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी धर्मेन्द्र यादव ने कहा कि बीजेपी नेताओं को बताओ, विशेषकर उनको, जो बड़े निष्पक्षता की बात करते हैं, प्रधानमंत्री को बताओ, जो झोला लेकर जाने की बात करते हैं। उन्होंने कहा कि वे खुद को गुंडी कहती हैं, दूसरा नेता कहता है कि हम दीदी से बड़े गुंडे हैं। उन्होंने कहा कि बदायूं के लोग फर्जी वोटिंग बर्दाश्त नहीं करेंगे लेकिन, इनकी सच्चाई सामने आ गई।

उन्होंने कहा कि इनकी (संघमित्रा मौर्य) सच्चाई सामने आ जाती है तो, क्षेत्र छोड़ देती हैं, बदायूं को भी छोड़ जायेंगी। उन्होंने दावा किया कि महागठबंधन की आंधी चल रही है। हर सीट पर महागठबंधन के प्रत्याशी जीत रहे हैं। उक्त वीडियो को भाजपाई पुराना बता रहे हैं। दावा है कि निकाय चुनाव का वीडियो विरोधियों द्वारा वायरल कर दिया गया है।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply