आक्रोशित मतदाता ने एक विधायक को गरियाया, पीटने का भी प्रयास किया

आक्रोशित मतदाता ने एक विधायक को गरियाया, पीटने का भी प्रयास किया

बदायूं लोकसभा क्षेत्र के बिल्सी विधान सभा क्षेत्र में जैसी उम्मीद की जा रही थी, वैसे ही परिणाम आने लगे हैं। एक आक्रोशित मतदाता द्वारा एक विधायक को न सिर्फ गालियाँ दी गईं बल्कि, पीटने तक का प्रयास किया गया। माहौल खराब होने पर सभा निरस्त कर दी गई। तानाशाह विधायक के निर्देश पर मतदाता को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।

घटना बिल्सी थाना क्षेत्र के गाँव पुसगवां की है, यहाँ रात्रि 11 बजे के करीब एक कैबिनेट मंत्री नुक्कड़ सभा को संबोधित करने को आने वाले थे, उनसे पहले व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के उद्देश्य से एक विधायक पहुंच गये। समधी के बल पर राजनीति करने वाले और शाही अंदाज में रहने वाले अहंकारी विधायक के कार्य और व्यवहार से आहत चल रहे एक मतदाता का धैर्य विधायक का चेहरा देखते ही टूट गया। मतदाता ने पहले विधायक को जमकर गरियाया और फिर पीटने को दौड़ पड़ा लेकिन, भीड़ ने आक्रोशित मतदाता को पकड़ लिया। अपमानित होकर विधायक वापस लौट गये, साथ ही कैबिनेट मंत्री का कार्यक्रम निरस्त करा दिया गया। तानाशाह विधायक के निर्देश पर पुलिस ने मतदाता को हिरासत में ले लिया है लेकिन, पुलिस स्पष्ट मना कर रही है।

लोकतांत्रिक प्रणाली में जनता ही सर्वोच्च होती है, जिन्हें जनता अपना प्रतिनिधि चुनती है, वे जनसेवक होते हैं लेकिन, आत्मा गर्त में जा चुकी है, जिससे कुछेक जनसेवक जीतने के बाद स्वयं को शहंशाह समझने लगते हैं, ऐसे शहंशाहों को पुनः चुनाव आने पर जनता आइना दिखा-दिखा कर हर कदम पर अपमानित करती है। हालाँकि मतदाता को गाली नहीं देना चाहिए थी और न ही पीटने का प्रयास करना चाहिए था पर, यह भी सच है कि अपमानित हो चुके व्यक्ति का मन अपमान कर के ही शांत होता है।

अब तानाशाह विधायक मतदाता पर चाहे जो कार्रवाई करा दें पर, उनकी क्षेत्र में जो फजीहत हुई है, उसकी भरपाई अब वे ता-उम्र नहीं कर सकेंगे। यह भी बता दें कि तानाशाह विधायक को स्वयं के अपमान होने की उम्मीद पहले से ही थी तभी, वे चुनाव प्रचार में भाग नहीं ले रहे थे पर, हाईकमान की चेतावनी के बाद क्षेत्र में आना पड़ा और फिर वही हुआ, जिसकी पहले से उम्मीद व्यक्त की जा रही थी।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply