पुलिस की कार्य प्रणाली को लेकर सांसद के नेतृत्व में डीएम से मिले सपाई

पुलिस की कार्य प्रणाली को लेकर सांसद के नेतृत्व में डीएम से मिले सपाई

बदायूं पुलिस मतदान शांति पूर्ण वातावरण में कराने को लेकर कार्रवाई कर रही है, जिसको लेकर समाजवादी पार्टी तिलमिला गई है। शीर्ष नेतृत्व आनन-फानन में जिलाधिकारी से मिला और पुलिस की कार्यप्रणाली की शिकायत की। जिलाधिकारी ने भी सपाईयों को आश्वस्त किया है कि दबाव में कार्रवाई नहीं की जायेगी।

सांसद धर्मेन्द्र यादव के नेतृत्व में पूर्व राज्यमंत्री व विधायक ओमकार सिंह यादव, पूर्व दर्जा राज्यमंत्री आबिद रजा, सपा जिलाध्यक्ष आशीष यादव सहित अन्य तमाम नेता जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह से मिलने गये। सांसद ने जिलाधिकारी से सत्ता पक्ष के दबाव में समाजवादी पार्टी के प्रत्यशियों और कार्यकर्ताओं के विरुद्ध की जा रही पुलिस की कार्रवाई की शिकायत की। जिलाधिकारी ने सांसद को आश्वस्त किया कि पुलिस किसी के विरुद्ध भी दबाव में कोई कार्रवाई नहीं करेगी।

उल्लेखनीय है कि सदर कोतवाली पुलिस ने आबिद रजा, फात्मा रजा के समर्थक ओमकार और साबिर के विरुद्ध आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज किया है, साथ ही पुलिस द्वारा फात्मा रजा को चेतावनी कार्ड जारी किया गया है, इसके अलावा सपा नेता स्वाले चौधरी और पूर्व सभाषद हारुन खां सहित बीस लोगों के विरुद्ध पुलिस ने जिला बदर करने की कार्रवाई शुरू कर दी है।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

पढ़ें: आबिद रजा के समर्थक फंसे, स्वाले और हारुन हो सकते हैं जिला बदर

पढ़ें: सपा प्रत्याशी फात्मा रजा को चेतावनी देने में पुलिस ने कर दी बड़ी चूक

Leave a Reply