भाजपा की पालिकाध्यक्ष व सभाषदों के स्वागत में हुआ भव्य समारोह

भाजपा की पालिकाध्यक्ष व सभाषदों के स्वागत में हुआ भव्य समारोह

बदायूं नगर पालिका परिषद में भारतीय जनता पार्टी की नव-निर्वाचित अध्यक्ष दीपमाला गोयल एवं नव-निर्वाचित सभासदों का भव्य समारोह आयोजित कर स्वागत किया गया कृष्णा लॉन में आयोजित किये गये स्वागत समारोह में कार्यकर्ताओं ने नव-निर्वाचित अध्यक्ष को फूल-मालाओं से लाद दिया

समारोह में भारतीय जनता पार्टी ब्रज क्षेत्र के अध्यक्ष बीएल वर्मा ने कहा की बदायूं के कार्यकर्ता व जनता बधाई की पात्र है, जिन्होंने कड़ी मेहनत से दीपमाला गोयल को नगर पालिका का अध्यक्ष बनाया है उन्होंने कहा कि बदायूं का अब निश्चित ही विकास होगा, क्योंकि केंद्र और प्रदेश में भाजपा की सरकार है, नगर में विधायक भाजपा के हैं और अब अध्यक्ष भी भाजपा की हैं, जिसका लाभ बदायूं और जनता को मिलेगा

भाजपा विधायक विधायक महेश चंद्र गुप्ता ने कहा हमारे बदायूं के कार्यकर्ता बहुत ही मेहनती व जुझारू हैं, पूर्व में समाजवादी पार्टी ने सत्ता के दुरुपयोग से अपना चेयरमैन जिताया था, लेकिन हमारी सरकार बनने के बाद हमने निष्पक्ष रुप से मतदान करा कर दीपमाला गोयल को बदायूं का चेयरमैन बनाया है, इससे यह सिद्ध होता है कि जब-जब निष्पक्ष चुनाव होगा, तब भारतीय जनता पार्टी का चेयरमैन भी बनेगा, भारतीय जनता पार्टी का विधायक भी बनेगा बोले- मैं और दीपमाला गोयल मिलकर इस बदायूं को स्वच्छ व सुंदर बनायेंगे और विकास की ओर ले जाने के लिए काम करेंगे

स्वागत से अभिभूत नव-निर्वाचित पालिकाध्यक्ष दीपमाला गोयल ने कहा कि मैं सभी के आशीर्वाद से चेयरमैन बनी हूँ, यह जीत मेरी जीत नहीं, बल्कि बदायूं नगर की जनता व कार्यकर्ताओं की जीत है, नगर में पानी, सफाई, नाला जाम, सड़क पर जाम सहित, जो भी समस्यायें हैं, उसका समाधान किया जाएगा, सभी इसी तरह मेरा सहयोग करते रहें

कार्यक्रम में नव-निर्वाचित सभासद शकुंतला राठौर, पूनम मौर्य, मीनू अरोरा, जितेंद्र साहू, राजीव रायजादा, ओमशंकर साहू, किशोर कश्यप, आशीष कश्यप, का भी जोरदार स्वागत किया गया पूर्व विधायक अवनीश कुमार सिंह “पप्पू भैया”, राणा प्रताप सिंह, नेकपाल सिंह, डीपी भारती, अरविंद वाल्मीकि, अरशद अल्वी, अरुण महाजन ने भी विचार व्यक्त किये कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री सुधीर श्रीवास्तव ने किया अध्यक्षता नगर अध्यक्ष मुनीश अग्रवाल ने की

कार्यक्रम में सुखदेव राठौर, राजेश्वर सिंह पटेल, मनोज बिट्टन, सोवरन सिंह, नितेश वार्ष्णेय, सीमा राठौर, अंकित मौर्य, मनोज मोदी, सुभाष गुप्ता, मुनेन्द्र राठौर, अशोक गुप्ता, राजू मौर्य, प्रभा शंकर वर्मा, हिमांशु कठेरिया, छोटेलाल प्रजापति, राजेन्द्र मथुरिया, अमित महाजन, मनोज चंदेल, केएल गुप्ता, बंटी गुप्ता, अमिता उपाध्याय, पूनम गुप्ता, रजनी मिश्रा, सरिता रस्तोगी, विमलेश चौहान, पिंकू सक्सेना, ओमपाल कश्यप, जुगेंद्र कश्यप, संतोष कन्नौजिया, आशीष शाक्य, प्रतीक मिश्रा, आतिफ निज़ामी, शिवस्वरूप गुप्ता, राजेश गुप्ता, पवन शर्मा, श्याम अरोरा, परमेश्वरी मौर्य, अशोक गुप्ता, राजेश्वर सिंह, अनेकपाल पटेल और गोविंद शर्मा सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

पढ़ें: रंग लाई जेके-महेश की पहल, जीत में मुस्लिमों की बड़ी भूमिका

Leave a Reply