हाईकमान हुआ और सख्त, चप्पे-चप्पे पर जुटने लगे हैं भाजपा के योद्धा

हाईकमान हुआ और सख्त, चप्पे-चप्पे पर जुटने लगे हैं भाजपा के योद्धा

बदायूं लोकसभा सभा क्षेत्र में चुनाव की तिथि जैसे-जैसे पास आती जा रही है, वैसे-वैसे योद्धा और अधिक ताकत लगाने लगे हैं। भाजपा ने चप्पे-चप्पे को मथना शुरू कर दिया है। भाजपा प्रत्याशी संघमित्रा मौर्य सोमवार को बिसौली विधान सभा क्षेत्र में रहीं, वहीं उनके पिता कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने विधायक महेश चंद्र गुप्ता के साथ बदायूं विधान सभा क्षेत्र में तूफानी दौरा किया।

बिनावर क्षेत्र के ग्राम ब्यौर में एक विशाल जनसभा का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य रहे एवं अध्यक्षता सदर विधायक महेश चंद्र गुप्ता ने की। स्वामी प्रसाद मौर्य ने पिछले 5 वर्ष की नरेंद्र मोदी सरकार की सभी उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी के हाथों को मजबूत बनाने के लिए बदायूं से भाजपा सांसद प्रत्याशी संघमित्रा मौर्य को अधिक से अधिक मतों से विजयी बनाने का संकल्प लें।

सदर विधायक महेश चंद्र गुप्ता ने कहा यदि आगामी चुनाव में भाजपा प्रत्याशी सांसद के रूप में जाएगा तो, इससे बदायूं की राजनीति व जन-साधारण में विकास की लहर दौड़ जाएगी एवं बदायूं लोकसभा क्षेत्र के सभी गांवों में भिन्न-भिन्न प्रकार के विकास कार्य किए जायेंगे, जिससे जन-साधारण लाभान्वित होगा, इस दौरान सीमा राठौर, भाजपा जिला महामंत्री शारदेन्दु पाठक, पूर्व दर्जा राज्यमंत्री हीरालाल कश्यप, अल्पसंख्यक आयोग के प्रदेश सदस्य मनोज मसीह, पूर्व जिलाध्यक्ष हरप्रसाद सिंह पटेल उपस्थित रहे, इसी तरह युवा नेता विश्वजीत गुप्ता के नेतृत्व में युवाओं की टीम ने वजीरगंज क्षेत्र में देर रात तक धूम मचाई, इस दौरान जिला मंत्री अंकित मौर्य, जिला मंत्री प्रभा शंकर वर्मा और राहुल वार्ष्णेय साथ रहे।

उझानी में बिल्सी विधान सभा क्षेत्र की संचालन समिति की बैठक संगठन मंत्री भवानी सिंह ने ली, जिसमें विधान सभा क्षेत्र से चुनाव जीतने का गुरुमंत्र दिया गया। बैठक में जिला प्रभारी महाराज सिंह, जिला महामंत्री शारदाकांत मिश्र “सीकू भैया”, विधान सभा क्षेत्र प्रभारी राजीव कुमार गुप्ता, पूर्व क्षेत्रीय उपाध्यक्ष जितेन्द्र सक्सेना, लोकसभा पालक अशोक भारती उपस्थित रहे। सहसवान क्षेत्र से चुनाव लड़ चुके आशुतोष वार्ष्णेय “भोला भैया” भी मैदान में आ गये हैं और उन्होंने भी मोर्चा संभाल लिया है।

उधर मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी की जनसभा को लेकर जिलाध्यक्ष हरीश शाक्य ने कार्यालय पर बैठक की और सभा को सफल बनाने की दिशा में कार्यकर्ताओं को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। कार्यकर्ता जनसभा को सफल बनाने की दिशा में जुट गये हैं, इस दौरान कार्यालय मंत्री आशीष शाक्य सहित तमाम वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहे।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply