विधायक महेश चन्द्र गुप्ता ने रखी सड़क की आधारशिला

विधायक महेश चन्द्र गुप्ता ने रखी सड़क की आधारशिला

बदायूं विधान सभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के विधायक महेश चन्द्र गुप्ता आलोचनाओं और निंदाओं का जवाब देकर समय बर्बाद करने की जगह विकास कार्यों पर ध्यान केन्द्रित किये हुए हैं। भीषण गर्मी की परवाह किये बिना विधायक ने दोपहरी में एक करोड़ बीस लाख रूपये की लागात से बनने वाली सड़क की आधारशिला रखी।

क्षेत्र के गाँव ब्यौर से रतनपुर को जोड़ने वाली दो किलोमीटर लंबी सड़क एक करोड़ बीस लाख रूपये में बनेगी। पूजन के साथ सड़क के निर्माण कार्य का शुभारंभ करते हुए सदर विधायक महेश चंद्र गुप्ता ने क्षेत्र की जनता को सम्बोधित करते हुए कहा कि आप लोगों ने जिस आशा और विश्वास के साथ मुझे विधायक बनाया है, आपकी उम्मीदों पर खरा उतरना और बदायूं विधानसभा क्षेत्र का विकास कराना ही मेरी प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि ब्यौर से रतनपुर रोड की मांग काफी समय से थी, मैंने जनता से वादा किया था कि अगर मैं विधायक बनता हूँ तो, इस रोड की समस्या का समाधान करूँगा, आपने मुझे विधायक बनाया और मैंने शासन से इस रोड को स्वीकृत कराया, इस रोड के बनने से कई गांवों के लोगों को फायदा होगा।

विधायक ने कहा कि आप लोगों की बारातघर की मांग थी और मैंने अपनी विधायक निधि से बारातघर भी दे दिया, जिसका कार्य चल रहा है। उन्होंने ने कहा आप लोगों ने पांच साल के लिये मुझे चुना है, मैं पांच साल विधानसभा क्षेत्र को चमकाने का पूरा प्रयास करूंगा। उन्होंने कहा मैंने शासन से विधानसभा क्षेत्र के लिये कई सड़कें, पुल, डिग्री कॉलेज और इंटर कॉलेज सहित विकास को लेकर अन्य तमाम मांगें की हैं। बोले- हमारी सरकार सबके हित मे काम कर रही है, सरकार का एक ही नारा है सबका साथ, सबका विकास, जिसे हर स्तर पर साकार किया जा रहा है, इस अवसर पर धीरेन्द्र सिंह, मोद प्रकाश पाल, रावेन्द्र पाल सिंह, सुधीर श्रीवास्तव, विश्वजीत गुप्ता, अंकित मौर्य, पंकज गुप्ता, राहुल सिंह, खयालीराम मौर्य, प्यारेलाल, सुखराम मौर्या, मनोज सिंह, हरवंश शाक्य और कमलेश गुप्ता सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply