बारात घर का शिलान्यास, क्षेत्र को संतृप्त करने का वादा दोहराया

बारात घर का शिलान्यास, क्षेत्र को संतृप्त करने का वादा दोहराया

बदायूं विधान सभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के विधायक महेश चंद गुप्ता ने गाँव बल्लिया में बारात घर की नींव रखी। विधायक ने उपस्थित जनता को एक बार फिर आश्वस्त किया कि वे क्षेत्र को पूरी तरह संतृप्त करने की दिशा में कार्य कर रहे हैं। क्षेत्र के प्रत्येक गाँव को मूलभूत सुविधाओं से युक्त कर दिया जायेगा।

बारात घर के शिलान्यास के अवसर पर ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए सदर विधायक महेश चंद्र गुप्ता ने कहा कि मैंने अपने विधान सभा क्षेत्र को माँ माना है और उसी भाव से मैं विधान सभा क्षेत्र की जनता की सेवा कर रहा हूँ, मेरा एक ही मकसद है कि विधान सभा क्षेत्र का विकास हो। उन्होंने कहा कि जब मैं क्षेत्र में चुनाव लड़ने आया था तो, जनता से मैंने वादा किया था कि विधायक बनने के बाद विधान सभा क्षेत्र का विकास ही मेरी प्राथमिकता होगी और आज पूरे विधान सभा क्षेत्र में विकास कार्य हो रहे हैं। विधान सभा क्षेत्र में विधायक निधि का एक-एक पैसा जनहित में खर्च हो रहा है।

उन्होंने कहा कि ग्राम बल्लिया के लोगों ने बारातघर की मांग रखी थी, जिसका निर्माण आज शुरू करते हुए खुशी हो रही है, जो शीघ्र ही बन कर तैयार हो जायेगा, इस अवसर पर जिला महामंत्री सुधीर श्रीवास्तव, जिला मंत्री सोवरन सिंह, ब्लॉक प्रमुख अशोक वर्मा, भाजयुमो के पूर्व जिलाध्यक्ष अंकित मौर्य, धीरेन्द्र सिंह, जमुना सिंह, ओमप्रकाश, नेत्रपाल, रामसरन, आर्येन्द्र सिंह, धर्मपाल माथुर, पप्पू शर्मा, आदेश शर्मा, ख्यालीराम मौर्य और कमलजीत भूरानी सहित सैकड़ों ग्रामवासी उपस्थित रहे।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply