पुल और राजकीय इंटर कॉलेज बनने से क्षेत्र का होगा अभूतपूर्व विकास

पुल और राजकीय इंटर कॉलेज बनने से क्षेत्र का होगा अभूतपूर्व विकास

बदायूं विधान सभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के विधायक महेश चंद्र गुप्ता के प्रयासों का असर दिखने लगा है। करोड़ों की लागात से बनने वाले पुल और इंटर कॉलेज का समारोह आयोजित कर शिलान्यास किया गया। समारोह में भाजपा जिलाध्यक्ष हरीश शाक्य और बरेली के महापौर उमेश गौतम उपस्थित रहे।

विधायक महेश चंद्र गुप्ता के प्रयासों से ग्राम चंदौरा में 6 करोड़ की लागात से पुल बनेगा एवं गाँव घटपुरी पर लगभग 3 करोड़ की लागात से राजकीय इंटर कॉलेज निर्माण होगा, जिसका शिलान्यास विधायक के साथ उमेश गौतम और हरीश शाक्य ने सयुंक्त रूप से किया। इस अवसर पर आयोजित किये गये समारोह में उपस्थित जनता को संबोधित करते हुए महापौर उमेश गौतम ने कहा कि आप लोग बहुत सौभाग्यशाली है, जो आपको महेश गुप्ता जैसा ईमानदार और जुझारू विधायक मिला है। ग्राम चंदौरा में पुल व घटपुरी में जिन योजनाओं का शिलान्यास हुआ है, वास्तव में ये योजनाएं बहुत बड़ी हैं, पुल व इंटर कॉलेज बनने से इस क्षेत्र का निश्चित ही विकास होगा। इंटर कॉलेज के बनने से इस क्षेत्र के छात्र-छात्राओं को एक अच्छी गुणवत्तापरक शिक्षा मिलेगी, जिससे क्षेत्र के बच्चों का भविष्य उज्जवल होगा, जहां शिक्षा का मंदिर होता है, वहां के लोगों का वहां के बच्चो का निश्चित ही उज्ज्वल भविष्य होता है।

उन्होंने कहा कि कहा कि देश के अंदर मोदी जी जितना काम कर रहे हैं, आजादी के बाद किसी भी प्रधानमंत्री ने इतना काम नहीं किया, आज मोदी जी के नेतृत्व में पूरी दुनिया ने भारत का लोहा माना है, गांव, गरीब, किसान, मजदूर, नौजवान, युवा, महिला सबकी चिंता मोदी जी को है और मोदी जी इन सबके लिए काम कर रहे हैं, हमें ऐसे प्रधानमंत्री की आवश्यकता है।

विधायक महेश चन्द्र गुप्ता ने कहा कि जब 2017 में विधानसभा चुनाव चल रहे थे, उस समय मैंने आपसे कहा था कि अगर चुनाव जीता तो, इस क्षेत्र की जनता को बताऊंगा कि विकास कैसे होता है और आज मैं दावे के साथ कह सकता हूँ कि जितना काम मैंने 23 महीनों में करा दिया, उतना काम इस क्षेत्र में किसी भी जनप्रतिनिधि ने नहीं कराया, पूर्व में जब समाजवादी की सरकार थी तो, केवल और केवल गुंडागर्दी होती थी और आज मैंने 23 महीनों में इस क्षेत्र में करोड़ों रुपये की सड़कें, बहुत से गाँव मे बारातघर, पुलिया, बिजलीघर, गौशाला इंटर कॉलेज और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहित बहुत से विकास कार्य कराए हैं, आगे भी ये विकास की गति तेज होंगी और पूरी विधानसभा क्षेत्र का विकास कराना ही मेरी प्राथमिकता है, मेरा सभी कार्यकर्ताओं से आग्रह है कि अपने-अपने बूथ पर मजबूती के साथ कमल खिलायें और मोदी जी को पुनः देश का प्रधानमंत्री बनायें।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष हरीश शाक्य ने कहा कि हमारे देश के प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री की कथनी एवं करनी में कोई अंतर नहीं है। मोदी जी ने हिंदुस्तान के करोड़ों गरीब लोगों को आवास देने का काम किया, उनके घरों में शौचालय देने का काम किया, महिलाओं के सम्मान के किये करोड़ों चूल्हे और सिलेंडर दे दिए, देश के अंदर 18500 गांव में बिजली पहुंचाने का काम प्रधानमंत्री ने किया है।

इससे पहले गाँव रसूलपुर पर उमेश गौतम का जोरदार स्वागत किया गया। युवा नेता विश्वजीत गुप्ता ने प्रतीक चिन्ह देकर उमेश गौतम को सम्मानित किया। कार्यक्रम को हीरालाल कश्यप, उमेश राठौर डीपी भारती और अरविंद वाल्मीकि ने भी संबोधित किया। कार्यकम का संचालन सुधीर श्रीवास्तव ने किया, इस अवसर पर मनोज मसीह, अशोक भारती, शारदेंदु पाठक, अजीत वैश्य, अंकित मौर्य, सत्यवीर सिंह, सोवरन सिंह, सुखदेव राठौड़, अनेगपाल पटेल, राहुल वार्ष्णेय, धीरेंद्र सिंह, रविन्द्र चैहान, सुभाष गुप्ता, मयंक गुप्ता, हर्षित वार्ष्णेय, मनोज सिंह, अशोक चौहान, दयालु सिंह, वीर सिंह, नेत्रपाल सिंह और पंकज गुप्ता सहित तमाम लोग मौजूद रहे। यह भी बता दें कि जिले के प्रभारी व कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य को आना था पर, अपरिहार्य कारणों से वे नहीं आ सके।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply