सड़क हादसे में जवान की मौत, पुलिस चलवा रही है डग्गामार वाहन

सड़क हादसे में जवान की मौत, पुलिस चलवा रही है डग्गामार वाहन

बदायूं में सुबह ही दुःखद हादसा घटित हो गया। ड्यूटी से मुख्यालय लौट रहा पीएसी का जवान सड़क हादसे का शिकार हो गया, जिसे अस्पताल लाने पर डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। मृतक के साथी शोक में डूब गये हैं। मृतक के घर भी सूचना भेज दी गई है।

बताते हैं कि अलापुर थाना क्षेत्र की पुलिस चौकी ककराला पर एक बटालियन पीएसी रहती है, यहाँ बीती रात अमित कुमार (29) नाम के जवान की ड्यूटी थी, जो सुबह ड्यूटी पूरी करने के बाद मुख्यालय आने के लिए टैंपो में सवार हो गया। बताते हैं कि अनियंत्रित टैंपो भट्टे के पास खड़े ट्रक से टकरा गया। अमित टैंपो में आगे बैठा था, जिससे उसे गंभीर चोटें आईं। आनन-फानन में अमित को जिला अस्पताल लाया गया, जहाँ डॉक्टर अमित को बचा नहीं पाये।

अमित के साथ हादसे की सूचना साथी जवानों को मिली, तो सभी शोक में डूब गये। मृतक गौतम बुद्धनगर का निवासी बताया जा रहा है, जहाँ रह रहे परिवार को सूचना भेज दी गई है। टैंपो में सवार अन्य कई यात्री भी घायल हुए हैं। यह भी बता दें कि ककराला मार्ग पर दिनभर डग्गामार वाहन दौड़ते हैं, इनसे पुलिस उगाही करती है। अमित की मौत में पुलिस भी बराबर की भागीदार मानी जा है।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply