जेल में जुआ के दौरान संघर्ष, गुन्नौर के बंदी का गला रेता, आरोप झूठा

जेल में जुआ के दौरान संघर्ष, गुन्नौर के बंदी का गला रेता, आरोप झूठा

बदायूं स्थित जिला कारागार के अंदर के हालात सही नहीं लग रहे हैं। चार-पांच बंदी खुलेआम गिट्टी से जुआ खेल रहे थे, जिसको लेकर विवाद हो गया, तो एक बंदी पर धारदार हथियार से हमला कर दिया गया, जो गंभीर रूप से घायल है।

जिला संभल के कस्बा गुन्नौर निवासी आजाद कुरैशी नाम का युवक दोस्त के साथ मिल कर एक लड़की का यौन उत्पीड़न करने के प्रकरण में जेल में बंद है। सूत्रों का कहना है आजाद और कई अन्य बंदी मिल कर गिट्टी से जुआ खेल रहे थे, इस दौरान अन्य बंदियों से आजाद का गलत चाल चलने को लेकर विवाद हो गया। तीखी नोंक-झोंक पहले हाथापाई में बदली और फिर खूनी संघर्ष हो गया। आजाद का आरोप है उस पर चार लोगों ने धारदार हथियार से हमला किया, उसका गला रेत दिया एवं कई अन्य जगह घायल कर दिया।

घटना के बाद जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में आजाद को जिला अस्पताल लाया गया, जहाँ उसका उपचार किया गया। जेल प्रशासन का कहना है कि आजाद शातिर किस्म का युवक है। विवाद तो हुआ था, लेकिन इस पर हमला नहीं हुआ था। आजाद ने चम्मच से स्वयं को घायल कर लिया, उसका इरादा आरोपियों को फंसाने और खुद को अस्पताल में भर्ती करा कर मस्ती करने का था।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर र भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply