लोगों को भा गया डीएम का अंदाज, लापरवाहों में हड़कंप, वेतन रोका

लोगों को भा गया डीएम का अंदाज, लापरवाहों में हड़कंप, वेतन रोका

बदायूं के जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने संपूर्ण समाधान दिवस में शिकायत मिलने पर पंचायती राज, खाद्यान्न, स्वास्थ्य, शिक्षा, बाल विकास, कृषि, जल निगम, विद्युत तथा राजस्व विभागों का टीम गठित कर औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में अनुपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों के वेतन आहरण पर रोक लगा दी गई है। जिलाधिकारी की कार्रवाई से हड़कंप मच गया है, वहीं फरियादियों से उन्हीं के अंदाज में बात करने के चलते जिलाधिकारी चर्चा का विषय बने हुए हैं।

मंगलवार को संपूर्ण समाधान दिवस बिसौली में आयोजित किया गया, यहाँ जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह जनता की शिकायतें सुनी। डीएम ने आला अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिला स्तरीय अधिकारियों की टीम बनाकर विभिन्न विभागों का निरीक्षण किया जाए। निरीक्षण में राजकीय कन्या इण्टर कॉलेज बिसौली में 1570 के सापेक्ष लगभग 320 छात्र उपस्थित मिले, शौचालय, विज्ञान लैब तथा विद्यालय परिसर साफ-सुथरा न पाए जाने पर प्रधानाचार्य को वेतन रोकने के निर्देश दिए।

ग्राम पंचायत डरेला में प्रधान द्वारा मानक के अनुसार शौचालय का निर्माण न किए जाने पर डीपीआरओ, बीडीओ, ग्राम पंचायत अधिकारी एवं प्रधान के विरुद्ध कार्रवाई करने के निर्देश दिए, उन्होंने सीडीओ को निर्देश देते हुए कहा कि समस्त विभागों का निरीक्षण कराया जाए, दोषी अधिकारी एवं कर्मचारियों के विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई अमल में लाई जाए। साधन सहकारी समिति बिसौली में चपरासी लटूरी लाल अनुपस्थित एवं भवन, गोदाम, एलईडी लाइट ठीक नहीं मिली, मुड़िया धुरेकी में शौचालय, भवन, परिसर की साफ-सफाई सही नहीं पाई गई। पपगांव में अकाउंटेंट कल्याण सिंह, सोमदेव सिंह एवं चपरासी यदुवीर सिंह अनुपस्थित मिले एवं शौचालय, हैण्डपम्प, गोदाम की स्थिति ठीक नहीं मिली, बगरैन में सचिन प्रताप, देवेंद्र, चपरासी राधेश्याम अनुपस्थित मिले, हैण्डपम्प, गोदाम सही नहीं पाया गया। स्टाक बोर्ड पर रेट व स्टाक अंकित नहीं पाया गया।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आसफपुर में डाॅ. उत्तरा शर्मा, डाॅ. अनिल उपाध्याय अनुपस्थित मिले। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिसौली में दवा वितरण, एलईडी, शौचालय, परिसर की साफ-सफाई सही पाई गई। जिलाधिकारी ने मुड़िया धनेरा की निवासी मीरा के पति को खेत में काम करते समय सांप ने काट लिया था, उसकी मृत्यु हो जाने पर व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा योजना के अंतर्गत दो लाख रूपए का चेक तथा पुरंदरपुर निवासी अमर सिंह का चारा मशीन से दाहिना हाथ कट जाने पर तीस हजार रूपए का चेक आर्थिक सहायता के रूप में प्रदान किया गया।

उन्होंने कहा कि संपूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त शिकायतों को गुणवत्ता पूर्वक और समय से निस्तारित की जायें, जिससे जनता को संपूर्ण समाधान दिवस का पूर्ण लाभ मिल सके। सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 135 शिकायते प्राप्त हुई, जिनमें 10 शिकायतों का मौके पर निस्तारण करा दिया गया। उन्होंने कहा कि प्राप्त शिकायतों को गुणवत्तापूर्वक एवं समय से निस्तारित किया जाए।

इसके अलावा जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने फरियादियों से उन्हीं के अंदाज में बात की, तो उपस्थित अफसर और अन्य तमाम फरियादी हंस पड़े। बता दें कि कि सेवानिवृत्त लेखपाल शिकायत करने और अफसरों से बहस करने के लिए चर्चित हैं, इसी कारण मंडलायुक्त ने वे पुलिस को सौंप दिए थे, तब चर्चा में आये थे, वही लेखपाल आज डीएम से बात कर रहे थे, तो डीएम भी उन्हीं के अंदाज में बात करने लगे।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply