बच्चों और उनकी माताओं के लिए खुशखबरी, अब दस बजे खुलेंगे स्कूल

बच्चों और उनकी माताओं के लिए खुशखबरी, अब दस बजे खुलेंगे स्कूल

बदायूं जिले में स्कूल जाने वाले बच्चों और उनकी माताओं के लिए खुशखबरी है। शीत लहर के चलते स्कूल खुलने का समय बदल दिया गया है। स्कूल अब सुबह दस बजे खुला करेंगे। आदेश गुरुवार से प्रभावी हो जायेगा।

शीत लहर को ध्यान में रखते जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने जिला विद्यालय निरीक्षण और बेसिक शिक्षा अधिकारी को आदेश दिया है कि कक्षा- 1 से कक्षा- 12 तक के विद्यालय गुरुवार से सुबह 10: 00 बजे खुलवाना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने आदेश शासनादेश के क्रम में किया है। आदेश हर बोर्ड के विद्यालय पर लागू होगा और हर स्कूल के प्रबंधक एवं प्रधानाचार्य को मानना अनिवार्य है।

बता दें कि पिछले एक सप्ताह से ठंड बढ़ गई है। सुबह को छोटे-छोटे बच्चों को उठने और स्कूल जाने में बेहद परेशानी होती है। बच्चों के साथ उनकी माताओं को भी उठना पड़ता है, उन्हें तैयार करने के साथ नाश्ता बनाना पड़ता है, ऐसे में बच्चों के साथ माताओं को भी बड़ी राहत मिल गई है।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply