मृतक आश्रितों को घर जाकर दिए चेक, दोषियों पर नहीं हुई कार्रवाई

मृतक आश्रितों को घर जाकर दिए चेक, दोषियों पर नहीं हुई कार्रवाई

बदायूं जिले में थाना सिविल लाइन क्षेत्र के गाँव रसूलपुर बिलहरी में स्थित शुक्रवार को पटाखा फैक्ट्री व दुकान में आग लगने से आठ लोगों की मौत हो गई थी। मुख्यमंत्री ने मृृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रूपये और गंभीर रूप से घायलों को पचास-पचास हजार रूपये देने की घोषणा की थी। देर रात तक पोस्टमार्टम किये गये, जिससे राहत राशि रात में नहीं दी जा सकी, वहीं चौबीस घंटे बाद भी दोषियों के विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं की गई है।

पढ़ें: पटाखा कांड में आतंकवाद निरोधी दस्ता का हास्यास्पद खुलासा

शनिवार को दर्जा राज्यमंत्री वीएल वर्मा, सदर विधायक महेश चन्द्र गुप्ता, शेखूपुर विधायक धर्मेन्द्र शाक्य, जिलाध्यक्ष हरीश शाक्य एवं जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने मृृतकों के परिजनों को घर-घर जाकर दो-दो लाख रुपए के राहत राशि के चेक वितरित किए। वीएल वर्मा ने कहा कि मृतक आश्रितों को कृषक बीमा के साथ शासन द्वारा चलाई जा रही सभी योजनाओं का लाभ प्राथमिकता के आधार पर दिलाया जायेगा।

पूर्व दर्जा राज्यमंत्री आबिद रजा अपने काफिले के साथ मृतक यामीन के परिवार वालों को सांत्वना देने हकीमगंज पहुँचे, जहाँ आबिद रजा ने मृतक के भाई यासीन और वसीम से मुलाकात की और मृतक की मगफिरत के लिए दुआ की। आबिद रजा ने एक बार फिर सरकार से मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख मुआवजा देने की मांग की। आबिद रजा ने पत्रकार खालिद रियाज के वालिद के दफन में भी की और शेखूपुर में जाकर परिजनों को सांत्वना दी। सपा जिलाध्यक्ष आशीष यादव ने घटना में प्रशासन की लापरवाही करार दी थी लेकिन, चौबीस घंटे बाद भी दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई नहीं की गई है।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply