सीएमओ ने लिया यू-टर्न, पुनः संशोधन, पूर्ववत ही रहेंगी टेंडर की शर्तें

सीएमओ ने लिया यू-टर्न, पुनः संशोधन, पूर्ववत ही रहेंगी टेंडर की शर्तें

बदायूं के मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने टेंडर प्रकरण में यू-टर्न ले लिया है। टेंडर में अब शर्तें पूर्ववत ही रहेंगी, साथ ही एक और खुलासा हुआ कि टेंडर होने पहले ही अस्पताल में वॉल पेंटिंग शुरू हो गई है।

उल्लेखनीय है कि भ्रष्टाचार और माफियाराज खत्म करने के उद्देश्य से सरकार ने ई-टेंडरिंग की व्यवस्था की है। विभागों ने ई-टेंडर शुरू तो कर दिए हैं, लेकिन उसमें भी जमकर मनमानी की जा रही है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी के कार्यालय से राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत जननी शिशु सुरक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत टेंडर जारी किया गया, जिसमें फर्मों से टेंडर आमंत्रित किये गये। टेंडर जमा करने की अंतिम तिथि 28 दिसंबर दोपहर 3 बजे तक थी, इससे पहले 27 दिसंबर को टेंडर के नियम और शर्तों में परिवर्तन कर तिथि आगे बढ़ा दी गई। तीन वर्ष का अनुभव होने की महत्वपूर्ण शर्त थी, जिसे पूरी तरह समाप्त कर दिया गया एवं टर्नओवर की शर्त में भी संशोधन किया गया, साथ ही टेंडर जमा करने की अंतिम तिथि 3 जनवरी कर दी गई।

सूत्रों का कहना था कि नियम और शर्तों में परिवर्तन चहेती फर्म को टेंडर देने के लिए गया था, क्योंकि 3 वर्ष का अनुभव होने की शर्त के कारण सीएमओ की चहेती फर्म टेंडर डालने में असमर्थ साबित हो रही थी, इसका खुलासा गौतम संदेश ने किया, तो सीएमओ ने यू-टर्न ले लिया। पुनः संशोधन कर दिया गया है। अब टेंडर में पूर्ववत ही शर्तें रहेंगी। यह भी बता दें कि वॉल पेंटिंग का टेंडर अभी नहीं हुआ है, लेकिन अस्पताल में पेंटिंग की जा रही है, इस चमत्कार को लेकर भी लोग स्तब्ध हैं।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

पढ़ें: चहेती फर्म को टेंडर देने को सीएमओ ने बदल दीं नियम और शर्तें

Leave a Reply