फिरोज के अफरोज होना चाहिए था, कौल गोत्र कैसे हो गया: कटारिया

फिरोज के अफरोज होना चाहिए था, कौल गोत्र कैसे हो गया: कटारिया

बदायूं जिले में भारतीय जनता पार्टी की पद यात्रा को हरी झंडी दिखा कर रवाना करने आये प्रांतीय महामंत्री व एमएलसी अशोक कटारिया ने राहुल गांधी पर जोरदार हमला बोला। परंपरा और संस्कृति से अनभिज्ञ बताते हुए उन्होंने राहुल गाँधी को पप्पू तक कह डाला।

बदायूं क्लब में सदर विधायक महेश चंद्र गुप्ता और जिलाध्यक्ष हरीश शाक्य के साथ पत्रकारों से वार्ता करते हुए अशोक कटारिया ने कहा कि राहुल गाँधी हिंदुस्तान की आँखों में धूल झोंक रहे हैं। कांग्रेस का मूल चरित्र है भारत की आँखों में धूल झोंकना। उन्होंने कहा कि उनका कौल गोत्र कैसे हो सकता है। उन्होंने कहा कि उनके दादा का नाम फिरोज था, उनके बेटे का नाम अफरोज होना चाहिए था, उनके बेटे का कुछ और होना चाहिए था। बोले- भारतीय संस्कृति का उन्हें ज्ञान नहीं है, आदर नहीं है।

उन्होंने कहा कि भारतीय संस्कृति में नाना का गोत्र अपना नहीं माना जाता, यह कौन समझाये उस पप्पू को। हालाँकि पप्पू कहने पर वे सकपकाते नजर आये पर, बराबर में बैठे विधायक महेश चन्द्र गुप्ता ने पप्पू कह दिया तो, खुल कर बोल पड़े, फिर बोले कि क्या बतायें, कहते हुए अच्छा नहीं लगता, इससे पहले उन्होने केंद्र और प्रदेश की भाजपा सरकारों की उपलब्धियों को भी गिनाया।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply