जमीन घोटाला कांड में सिटी मजिस्ट्रेट राजुकमार द्विवेदी निलंबित

जमीन घोटाला कांड में सिटी मजिस्ट्रेट राजुकमार द्विवेदी निलंबित

बदायूं के सिटी मजिस्ट्रेट राजकुमार द्विवेदी को लेकर जैसी आशंका व्यक्त की जा रही थी, वैसा ही हुआ है। मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने राजकुमार द्विवेदी को निलंबित कर दिया है। हालाँकि अभी आदेश जिला मुख्यालय पर नहीं पहुंचा है।

उल्लेखनीय है कि बदायूं से पहले राजकुमार द्विवेदी इलाहाबाद में तैनात थे, उन पर आरोप है कि गांव सभा व रेलवे की झूंसी के चन्दोहा गांव की जमीन पर कुतुबुद्दीन व सलाउद्दीन व अन्य का नाम दर्ज कर दिया था। सरकारी जमीन के गलत इंदराज से जमीन बेचने के मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज कराई जा चुकी है। मिलीभगत से जमीन पर फर्जी इंदराज कराकर करोड़ों का खेल करने के आरोपी फूलपुर के एसडीएम रहे व वर्तमान में बदायूं के सिटी मजिस्ट्रेट राजकुमार द्विवेदी की गिरफ्तारी पर उच्च न्यायालय ने 16 दिसंबर को रोक लगा दी थी।

राजकुमार द्विवेदी की याचिका पर गिरफ्तारी पर रोक न्यायमूर्ति गोविन्द माथुर तथा न्यायमूर्ति अशोक कुमार की खंडपीठ ने लगाई थी। कोर्ट ने याची को विवेचना में सहयोग देने का भी आदेश दिया था। राजकुमार द्विवेदी का कहना है कि चीफ राजस्व अधिकारी की जांच रिपोर्ट में उसे क्लीन चिट दी गई एवं कार्रवाई नियमानुसार पाई गई है। उक्त प्रकरण में ही मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने राजकुमार द्विवेदी को निलंबित किया है। हालाँकि आदेश अभी तक जिला मुख्यालय पर नहीं पहुंचा है। 

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply