समारोह से नदारद रहीं दीपमाला गोयल, जितेन्द्र को मिली हरी झंडी

समारोह से नदारद रहीं दीपमाला गोयल, जितेन्द्र को मिली हरी झंडी

बदायूं जिले में शुक्रवार को भव्य सामूहिक विवाह समारोह आयोजित किया गया। समारोह में भाजपा के समस्त प्रमुख जनप्रतिनिधि, पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे, कस्बों के चेयरमैन के साथ प्रधान तक आये, लेकिन दीपमाला गोयल समारोह से नदारद रहीं, जिसकी व्यापक स्तर पर चर्चा की जा रही है, वहीं जितेन्द्र सक्सेना को हाल-फिलहाल संगठन ने ऑक्सीजन दे दी है।

उत्तर प्रदेश सरकार ने मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह व निकाह योजना शुरू की है, इस योजना को लेकर भाजपा बेहद उत्साहित है। सरकार और प्रशासन के साथ भाजपा योजना में बढ़-चढ़ कर भाग ले रही है। शुक्रवार को पुलिस परेड ग्राउंड में भव्य समारोह आयोजित किया गया, जिसमें प्रभारी मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए, वहीं प्रांतीय उपाध्यक्ष वीएल वर्मा, जिलाध्यक्ष हरीश कुमार शाक्य, सांसद धर्मेन्द्र कश्यप, सदर विधायक महेश चंद्र गुप्ता, राजीव कुमार सिंह, आरके शर्मा, धर्मेन्द्र शाक्य, योगेन्द्र सागर, विश्वजीत गुप्ता, अंकित मौर्य और सुधीर श्रीवास्तव सहित अधिकांश पदाधिकारी और प्रमुख कार्यकर्ता समारोह में उपस्थित रहे।

इसके अलावा भाजपा के अधिकांश चेयरमैन और प्रधान तक समारोह में आये, लेकिन बदायूं नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष दीपमाला गोयल समारोह में दिखाई नहीं दीं और न ही उनका कहीं बैनर, पोस्टर और होर्डिंग दिखाई दिया, जबकि प्रशासन के आह्वान पर तमाम स्वयं सेवी संस्थाओं ने विवाह समारोह में सहयोग किया था, ऐसे में दीपमाला गोयल की अनुपस्थिति पर लोग तरह-तरह के सवाल करते नजर आ रहे हैं।

उधर मुशायरा कांड के चलते किनारे किये गये जितेन्द्र सक्सेना को संगठन ने हाल-फिलहाल ऑक्सीजन दे दी है। गुरुवार को भवानी सिंह आये थे और आज प्रांतीय उपाध्यक्ष वीएल वर्मा के हस्तक्षेप से जितेन्द्र सक्सेना को स-सम्मान संगठन में कार्य करने की हरी झंडी दे दी गई, साथ ही उनसे अपेक्षा की गई है कि पार्टी लाइन से हट कर गतिविधियों में भाग न लें।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply