ब्लूमिंगडेल के ब्लूम्स में हुईं प्रतियोगितायें, विजयी बच्चे पुरस्कृत

ब्लूमिंगडेल के ब्लूम्स में हुईं प्रतियोगितायें, विजयी बच्चे पुरस्कृत

बदायूं स्थित ब्लूमिंगडेल स्कूल परिसर में ‘प्रोत्साहन समारोह’ का आयोजन किया गया। समारोह में विभिन्न क्रिया-कलापों में प्रतिभाग करने वाले छात्रों को प्रशस्ति पत्र एवं मेडल देकर उनका उत्साहवर्धन किया गया। पुरस्कृत बच्चों को निदेशक मंडल व प्रधानाचार्य ने बधाई दी।

प्रोत्साहन समारोह में ‘क्विज प्रतियोगिता’ के अंतर्गत कक्षा-3 में ‘ब्लू हाउस’ प्रथम रहा, कक्षा-4 में ‘यलो हाउस’ प्रथम रहा व कक्षा-5 में ‘रेड हाउस’ प्रथम रहा। ‘सुलेख प्रतियोगिता’ में कक्षा-3 से प्रत्यक्ष कुमार ‘रेड हाउस’, कक्षा-4 से गोपाल गुप्ता ‘ब्लू हाउस व कक्षा-5 से आयशा शरिक ‘रेड हाउस’ से प्रथम रहे। ‘एकल भाषण प्रतियोगिता’ में कक्षा-3 से रिद्धवंश भाटिया ‘ब्लू हाउस’, कक्षा-4 से नित्या पांडे ‘रेड हाउस’ व कक्षा-5 से स्तुति वैश्य ‘रेड हाउस’ से प्रथम रहे।

‘कुकिंग विद आउट फायर’ में कक्षा-3 से ‘ग्रीन हाउस’, कक्षा-4 से ‘ब्लू हाउस’, कक्षा-5 से ‘रेड हाउस’, कक्षा-6 से ‘ब्लू हाउस’, कक्षा-7 से ‘रेड हाउस’ एवं कक्षा-8 से ‘यलो हाउस’ प्रथम रहा। ‘ब्रेन टीजर’ प्रतियोगिता में कक्षा-6 से पार्थ रस्तोगी ‘रेड हाउस’, कक्षा-7 से पार्थ सक्सेना ‘ब्लू हाउस’ व कक्षा-8 से अमन सिंह ‘ब्लू हाउस’ प्रथम रहे, इस मौके पर विद्यालय निदेशक ज्योति मेंहदीरत्ता, अध्यक्षा पम्मी मेंहदीरत्ता, ईशान मेंहदीरत्ता, अनीता धमीजा, श्वेता मेंहदीरत्ता, प्रधानाचार्या मिली घोष व समस्त विद्यालय परिवार उपस्थित रहा, साथ ही सभी ने पुरस्कृत बच्चों को बधाई दी।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply