राज्यमंत्री महेश चंद्र गुप्ता ने फीता काट कर किया चौधरी फ्यूल प्वाइंट का उद्घाटन

राज्यमंत्री महेश चंद्र गुप्ता ने फीता काट कर किया चौधरी फ्यूल प्वाइंट का उद्घाटन

बदायूं-बिल्सी मार्ग पर गाँव राजपुर मजरा के निकट स्थित चौधरी फ्यूल प्वाइंट का राज्यमंत्री महेश चंद्र गुप्ता ने भव्य समारोह में फीता काट कर एवं नारियल फोड़ कर शुभारंभ किया, उन्होंने प्रथम ग्राहक की बाइक में अपने हाथों से पेट्रोल डाली और साथ में प्रथम ग्राहक को गिफ्ट पैक भी दिया, जिससे ग्राहक खुशी से झूम उठा। समारोह में जिले भर के प्रमुख लोगों ने हिस्सा लिया।

कस्बा बिल्सी निवासी व्यवसाई दिनेश चंद्र गुप्ता ने बदायूं-बिल्सी मार्ग पर गाँव राजपुर मजरा के निकट चौधरी फ्यूल प्वाइंट स्थापित किया है, इसके शुभारंभ के अवसर पर भव्य समारोह आयोजित करने की तैयारियां कई दिनों से चल रही थीं। राज्यमंत्री महेश चंद्र गुप्ता को उद्घाटन करने के लिए आमंत्रित किया गया। राज्यमंत्री महेश चंद्र गुप्ता को उत्तराखंड जाना था, इसलिए उन्होंने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम से पहले पहुंच कर पंप का शुभारंभ कर दिया। हवन-पूजन के बाद राज्यमंत्री महेश चंद्र गुप्ता ने फीता काटा एवं नारियल फोड़ कर पंप स्वामी को शुभकामनायें दीं, साथ ही उन्होंने प्रथम ग्राहक की बाइक में पेट्रोल डाल कर गिफ्ट पैक भी दिया। उन्होंने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि चौधरी फ्यूल प्वाइंट ग्राहकों की बेहतर सेवा करेगा।

समारोह में राज्यमंत्री महेश चंद्र गुप्ता की पत्नी विमलेश गुप्ता, उनके पुत्र युवा भाजपा नेता विश्वजीत गुप्ता, भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव कुमार गुप्ता, महामंत्री सुधीर श्रीवास्तव, युवा मोर्चा के क्षेत्रीय मंत्री अंकित मौर्य, भाजपा के प्रवक्ता आशीष शाक्य, पालिकाध्यक्ष अनुज वार्ष्णेय के अलावा उमेश चंद्र, नरेश चंद्र, राहुल कुमार, वैभव वार्ष्णेय, हर्षित वार्ष्णेय, संदीप राठौर, विजय वार्ष्णेय, सुधीर सोमानी, मनोज वार्ष्णेय, ब्रजेश वार्ष्णेय और गजेंद्र शाक्य सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे। दिनेश चंद्र गुप्ता ने आगुंतकों का आभार व्यक्त किया।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply