आरोपी दबंग बीईओ ने कार्रवाई को लेकर बीएसए को हड़काया

आरोपी दबंग बीईओ ने कार्रवाई को लेकर बीएसए को हड़काया

बदायूं के बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रेम चंद्र यादव पर रिश्वतखोरी के प्रकरण में की गई कार्रवाई लेकर आरोपी अधीनस्थ हावी हो गया। दबंग बीईओ सद्दीक अहमद ने अपने विरुद्ध की गई कार्रवाई को अनैतिक बताते हुए कार्यालय में खुलेआम बीएसए को हड़का दिया। प्रकरण चर्चा का विषय बना हुआ है।

उल्लेखनीय है कि अंतर्जनपदीय स्थानांतरण में भ्रष्टाचार की घटनायें निरंतर सामने आ रही हैं। ब्लॉक स्तर से लेकर जिला मुख्यालय तक दस हजार रूपये प्रति शिक्षक रिश्वत लेने के बाद ही शिक्षक को रिलीव करने का आरोप लगता रहा है। सोमवार को आसफपुर ब्लॉक क्षेत्र के कुछेक शिक्षक रिश्वतखोरी को लेकर बीएसए प्रेम चंद्र यादव से मिले थे। प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए बीएसए ने एबीआरसी को निलंबित कर दिया था, कंप्यूटर ऑपरेटर की सेवा समाप्त कर दी थी एवं बीईओ सद्दीक अहमद को जिला मुख्यालय से संबद्ध कर दिया था।

बताते हैं कि उक्त कार्रवाई से दबंग बीईओ सद्दीक अहमद भड़क गया और कार्यालय पहुंच कर अपने विरुद्ध की गई कार्रवाई को अनैतिक बताते हुए बीएसए को हड़काने लगा। बताते हैं कि सद्दीक अहमद ने बीएसए से कहा कि उनका स्वयं का तबादला हो चुका है, ऐसे में वे उसके विरुद्ध कार्रवाई नहीं कर सकते। उसने चेतावनी भी दी कि तत्काल आदेश वापस नहीं लिया तो, वह न्यायालय की शरण में जायेगा। बताते हैं कि सद्दीक की बदतमीजी को प्रेम चंद्र यादव ने गंभीरता से नहीं लिया लेकिन, प्रकरण चर्चा का विषय बना हुआ है।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

पढ़ें: रिश्वतखोरी की शिकायत पर बीएसए ने की कड़ी कार्रवाई

Leave a Reply