आबिद रजा जैसे सशक्त नेता के मिलने से झूम उठे आंवला क्षेत्र के लोग

आबिद रजा जैसे सशक्त नेता के मिलने से झूम उठे आंवला क्षेत्र के लोग

बदायूं विधान सभा क्षेत्र के निवर्तमान विधायक और प्रदेश भर में चर्चित रहे पूर्व दर्जा राज्यमंत्री आबिद रजा की राजनैतिक सक्रियता ने राजनैतिक पंडितों को चौंका दिया है आबिद रजा के बारे में राजनैतिक पंडित नकारात्मक कयासबाजी लगा रहे थे, इस बीच आबिद रजा ने आंवला लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने की न सिर्फ घोषणा कर दी, बल्कि बहुत तेजी से वे आंवला लोकसभा क्षेत्र में सक्रिय हो गये हैं, जिससे समर्थकों के साथ विरोधी भी उनके दिमाग और साहस की दाद देते नजर आ रहे हैं।

आंवला लोकसभा क्षेत्र में राजवीर सिंह और सर्वराज सिंह का स्वर्णिम दौर चल रहा था, तब इस क्षेत्र की जनता इन्हीं दोनों नेताओं के पाले में बंटी हुई थी, दोनों नेता भी अपने समर्थकों का पूरा ध्यान रखते थे, लेकिन इन दोनों के हाशिये पर चले जाने से क्षेत्र में कोई सशक्त नेता नहीं बचा है, जिससे एक पक्ष तो पूरी तरह नेतृत्व विहीन सा हो गया है, इसीलिए आबिद रजा जैसे सशक्त नेता द्वारा आंवला लोकसभा क्षेत्र से दावेदारी पेश करते ही आम जनता झूम उठी है, उन्हें घोषणा करते ही आम जनता का व्यापक स्तर पर समर्थन मिलने लगा है। समर्थन मिलने से गद-गद आबिद रजा ने समय से पहले ही क्षेत्र को मथना शुरू कर दिया है, वे आंवला लोकसभा क्षेत्र में भ्रमण करने लगे हैं।

आंवला लोकसभा क्षेत्र के दातागंज कस्बे में आबिद रजा आज एक वैवाहिक समारोह में गोपनीय तरीके से शामिल होने पहुंचे, तो भनक लगते ही आम जनता उमड़ पड़ी। कड़ाके की ठंड में भी बड़ी संख्या में लोग देखने और उनसे मिलने का प्रयास करने लगे। पूर्व चेयरमैन मो. इशहाक की पुत्री के विवाह में शामिल होने के बाद वे वरिष्ठ समाज सेवी फुंदन खां के आवास पर भी गये, यहाँ भी उनका जोरदार स्वागत किया गया। लोग उनके साथ सेल्फी लेने को उतावले नजर आये। लौटते समय उनका काफिला अलापुर में वरिष्ठ नेता फहीम उद्दीन के आवास पर पहुँचा, जहाँ उनका फूल-माला पहना कर भव्य स्वागत किया गया। आबिद रजा ने अलापुर स्थित जामा मस्जिद के इमाम से भी मुलाकात की, इसके बाद वे सखानूं पहुंचे और नव-निर्वाचित चेयरमैन पुत्र विलाल के आवास पर कुछ देर ठहरे।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply