आईवीआरआई का भ्रमण कर झूम उठे ब्लूमिंगडेल स्कूल के बच्चे

आईवीआरआई का भ्रमण कर झूम उठे ब्लूमिंगडेल स्कूल के बच्चे

बदायूं स्थित ब्लूमिंगडेल स्कूल अपने बच्चों के सर्वांगीण विकास पर न सिर्फ ध्यान देता है, बल्कि बच्चों को हर क्षेत्र की जानकारी देने के प्रयास भी करता रहता है। ब्लूमिंगडेल स्कूल कक्षा- 12 के के छात्र-छात्राओं को बरेली स्थित आईवीआरआई ले गया, जहाँ बच्चों को अप्रत्याशित ज्ञान मिला, जिससे बच्चे रोमांचित भी हो उठे।

आईवीआरआई में बच्चों को अनेक महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी मिली। छात्र-छात्राओं ने प्रयोगशालायें और शोध भवन के साथ पशु चिकित्सा से संबंधित व्यापक जानकारी अर्जित की। पशुओं के ऑपरेशन की विधि एवं विभिन्न बीमारियों से संबंधित ज्ञान अर्जित किया। छात्र-छात्रायें अजायबघर (म्यूजियम) भी गए, जहाँ पर उन्होंने पशु-पक्षियों के भ्रूण, प्राचीनकालीन अपने देश और विदेश की मुद्रायें, इलेक्ट्रिक माइक्रो स्कोप, प्राचीनकालीन अद्भुत एवं दुर्लभ यातायात के साधन सहित तमाम ऐसी चीजें देखीं, तो बच्चों की कल्पना से भी परे थीं।

भ्रमण के दौरान छात्र-छात्राओं ने विभिन्न प्रकार की बागवानी, कृषि कार्य, मत्स्य पालन और मौन पालन के विषय में भी जाना। विभिन्न जानकारों ने बच्चों को महत्वपूर्ण तथ्यों की जानकारी दी, जिसे छात्र-छात्राओं ने गंभीरता से सुना, इस भ्रमण के मौके पर प्रधानाचार्या मिली घोश ने बताया कि इस प्रकार के कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बच्चों को ऐसे तथ्यों व विषयों की जानकारी प्रदान कराना है, जो हमारे जीवन में महत्वपूर्ण हैं, हमारे चारों ओर का वातावरण है, जिससे हम अनभिज्ञ हैं। उन्होंने बच्चों के विकास में शैक्षिक भ्रमण को सर्वांगीण विकास के लिए अति-आवश्यक बताया।

इस दौरान स्कूल निदेशक ज्योति मेंहदीरत्ता, अध्यक्षा पम्मी मेंहदीरत्ता, मैनजिंग हेड ईशान मेंहदीरत्ता, अनीता धमीजा ने बच्चों से इस विषय पर परिचर्चा की और उनके जोश व उत्साह की प्रशंसा करते हुए उनको भविष्य के प्रति प्रेरित किया, इस शैक्षणिक भ्रमण को अविस्मरणीयपूर्ण बनाने के लिए जीव विज्ञान प्रवक्ता शाहज़ेब आलम खान, हिन्दी प्रवक्ता डॉ. नीरजा शर्मा, सौरभ सक्सेना और राहुल आर्य का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply