मिशन- 2019 की रणनीति बनाने को आ रहे हैं अमित शाह

मिशन- 2019 की रणनीति बनाने को आ रहे हैं अमित शाह

भारतीय जनता पार्टी ने मिशन- 2019 का शुभारंभ कर दिया है। राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह यूपी के दौरे पर आने वाले हैं। क्षेत्रीय कमेटी के पदाधिकारियों, सांसदों और विधायकों के साथ बैठक करने की संभावना जताई जा रही है, जिससे पदाधिकारी और सांसद व विधायक जमीनी रिपोर्ट तैयार करने में जुटे हुए हैं।

बताया जा रहा है कि अमित शाह आगरा के एक होटल में 5 जुलाई को ब्रज क्षेत्र, कानपुर क्षेत्र, बुंदेलखंड और पश्चिमी क्षेत्र के पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे और जमीनी सच्चाई जानने के बाद मिशन- 2019 को फतेह करने को नये सिरे से रणनीति बनायेंगे। सूत्रों का कहना है कि बदायूं, मैनपुरी और फिरोजाबाद भाजपा किसी भी हालत में सपा से छीनने की रणनीति बना रही है। चिट्ठी बम फूटने के कारण अजेय धर्मेन्द्र यादव से पार पाने को भाजपा हाईकमान बदायूं को लेकर अतिरिक्त सतर्कता बरत रहा है।

भाजपा आगरा, फतेहपुर सीकरी और मथुरा को लेकर भी गंभीर बताई जा रही है। गठबंधन से पार पाने और आम जनता में जोश भरने को लेकर भी बैठक में चर्चा हो सकती है। बैठक में ब्रज, बुंदेलखंड, कानपुर और पश्चिमी क्षेत्र के संगठन मंत्रियों और क्षेत्रीय अध्यक्षों के साथ सांसद और विधायक भी उपस्थित रहेंगे। अमित शाह के दौर को लेकर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ओम माथुर, राष्ट्रीय सह-संगठन मंत्री शिव प्रकाश, प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडे, संगठन मंत्री सुनील बंसल और मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी तैयारियों में जुटे बताये जा रहे हैं।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply