तेजतर्रार एडीजी प्रेम प्रकाश हुए धोखाधड़ी का शिकार, मुकदमा दर्ज

तेजतर्रार एडीजी प्रेम प्रकाश हुए धोखाधड़ी का शिकार, मुकदमा दर्ज

बरेली जोन के तेजतर्रार अपर पुलिस महानिदेशक प्रेम प्रकाश धोखाधड़ी का शिकार हो गये हैं। पेटीएम और कोरियर कंपनी ने धोखाधड़ी की है। अब रूपये वापस नहीं मिल रहे हैं। तेजतर्रार एडीजी की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पढ़ें: नेट प्रचार नाम की एक और फर्जी कंपनी ने लोगों के हजम किये पांच करोड़

बताया जा रहा है कि प्रेम प्रकाश ने 26 सितंबर को बच्चों के लिए ऑन लाइन खिलौने आर्डर किए थे और पेटीएम एप के माध्यम से रूपये दिए थे। उन्हें ऑडर के अनुसार सामान की डिलीवरी नहीं मिली। उन्होंने पेटीएम से सम्पर्क किया तो, पेटीएम के कर्मचारियों द्वारा बताया गया कि गति कुरियर सर्विस को सामान की डिलीवरी कर दी गई है। उन्हें पुनः बात करने पर बताया गया कि उनके सामान की डिलीवरी गति कम्पनी के श्याम सिंह द्वारा की जायेगी। एडीजी ने श्याम सिंह से सम्पर्क किया, फिर भी उन्हें सामान की डिलीवरी नहीं मिल पाई।

एडीजी ने बुधवार को श्याम सिंह से बात की तो, उसने अपने सीनियर कुशल सिसौदिया से बात कराई, उसने बताया ऑडर चेन्नई पहुंच गया है, जहाँ शिप पर लोड हो गया है, साथ ही उसने शाम तक बताने को कहा, इस बीच उनके मोबाइल पर मैसेज आया कि उन्होंने डिलीवरी लेने से मना कर दिया है, इसके बाद तंग आकर एडीजी ने कोतवाली पुलिस से शिकायत कर दी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है।

बता दें कि अब ऑन लाइन ठगी के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। पिछले दिनों किसी शातिर ने नेट प्रचार नाम से ऑन लाइन साइट बनाई थी, जिसके द्वारा उसने करोड़ों रुपया जमा कराया और फिर साइट अचानक बंद कर दी, इस ठगी का शिकार ज्यादातर बदायूं और बरेली के ही लोग हुए थे पर, जानकारी होने के बावजूद पुलिस ने कुछ नहीं किया।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply