आरक्षण के मुद्दे पर कल्याण सिंह का घेराव करने को टीम रवाना

आरक्षण के मुद्दे पर कल्याण सिंह का घेराव करने को टीम रवाना

बरेली में आरक्षण के मुद्दे पर अखिल भारतीय समानता मंच और भारतीय राष्ट्रवादी समानता पार्टी के लोग आक्रोशित नजर आ रहे हैं। नारेबाजी करते हुए मंच के लोग कल्याण सिंह का घेराव करने के लिए ट्रेन से राजस्थान को रवाना हो गये हैं, जो 14 जुलाई को राजभवन पहुंच कर कल्याण सिंह का घेराव करेंगे।

अखिल भारतीय समानता मंच और भारतीय राष्ट्रवादी समानता पार्टी के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने कल्याण सिंह के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की। आरक्षण को अभिशाप करार देते हुए लोग रेलवे जंक्शन पर जमा हुए और प्लेट फॉर्म पर आरक्षण के विरोध में जमकर भड़ास निकाली। भारतीय राष्ट्रवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष त्रिभुवन शर्मा ने कहा कि अब आरक्षण एक वर्ग के शोषण का माध्यम बन गया है, इसलिए आरक्षण अब समाप्त करना चाहिए, ऐसे में गरिमामयी पद पर होने के बावजूद कल्याण सिंह द्वारा यह कहना कि आरक्षण अधिकार है और इसे थप्पड़ मार कर छीनना चाहिये, यह निंदनीय है। उन्होंने कहा कि आरक्षण अधिकार नहीं भीख है।

त्रिभुवन शर्मा के नेतृत्व में राजकमल सिंह, गजेन्द्र पांडेय, सूर्या अग्निहोत्री, सतीश शर्मा, प्यारे लाल शर्मा, महेश पाठक, शुभम पाठक, हरिओम गौतम और एनसी सक्सेना ट्रेन द्वारा राजस्थान के लिए रवाना हो गये हैं। राजस्थान जाने वाली टीम जयपुर पहुंच कर राजभवन में कल्याण सिंह का 14 जुलाई को घेराव करेगी।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply