बदायूं कांड: विवेचना में तेजी के लिए विशेष जांच टीम गठित

बदायूं कांड: विवेचना में तेजी के लिए विशेष जांच टीम गठित
एसएसपी अतुल सक्सेना
एसएसपी अतुल सक्सेना

बदायूं के कटरा सआदतगंज की चर्चित घटना में आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने विवेचना में तेजी लाने के लिए विशेष जांच टीम गठित की है। पुलिस जांच में प्रगति के लिए हैदराबाद की लैब को ड्राफ्ट पहले ही भेज चुकी है, साथ ही सभी नामजद आरोपी जेल जा चुके हैं।

बदायूं के एसएसपी अतुल सक्सेना ने कटरा सआदतगंज की चर्चित घटना के खुलासे के लिए विशेष जांच टीम गठित की है। टीम का प्रभारी सीओ उझानी मुकेश सक्सेना को बनाया गया है, इस टीम में सदर कोतवाल वीरपाल सिरोही, सब-इंस्पेक्टर बीएस पोनिया और सब-इंस्पेक्टर भरत कुमार सदस्य बनाये गये हैं। इस मुकदमे को लेकर पुलिस बेहद गंभीर है और विशेष सतर्कता बरत रही है, तभी पुलिस ने तीन लाख दस हजार रूपये का ड्रॉफ्ट हैदराबाद की लैब को पहले ही भेज दिया। लैब से डीएनए सहित अन्य कई जरूरी रिपोर्ट आनी है, इसके अलावा पुलिस सभी नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भी भेज चुकी है। विशेष टीम ने आज गाँव जाकर पीड़ित पक्ष से बात भी की। उधर गाँव में किसी खास नेता के न आने से राजनैतिक गतिविधियाँ शून्य रहीं।

संबंधित खबरों और लेख पढ़ने के लिए क्लिक करें लिंक

अगवा कर दुष्कर्म के बाद यादवों पर बहनों की हत्या का आरोप

पीएमओ के हस्तक्षेप के बाद सक्रिय हुई उत्तर प्रदेश सरकार

बदायूं प्रकरण: पीड़ितों को न्याय मिलना चाहिए: राहुल गांधी

कटरा सआदतगंज में सदियों याद की जाती रहेगी यह घटना

माया, मीरा और धर्मेन्द्र पीड़ितों से मिले, कल आयेंगे पासवान

पीड़ितों से मिले पासवान, केंद्र सरकार पर भी उठे सवाल

बदायूं कांड: आज डीजीपी, डीपी और भाजपा की टीम आई

Leave a Reply