बिल्सी के छुटभैये की हूटर लगी और प्रदेश अध्यक्ष लिखी गाड़ी चंदौसी में सीज

बिल्सी के छुटभैये की हूटर लगी और प्रदेश अध्यक्ष लिखी गाड़ी चंदौसी में सीज
गाड़ी का अगला हिस्सा।

बदायूं जिले में लग्जरी गाड़ी पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष की प्लेट और हूटर लगा कर धमा-चौकड़ी करने वाला छुटभैया नेता चंदौसी में धर लिया गया पुलिस ने हिरासत में लेने के बाद छुटभैये नेता को तो छोड़ दिया, लेकिन गाड़ी सीज कर दी घटना लखनऊ तक चर्चा का विषय बनी हुई है

बताते हैं कि बदायूं जिले के कस्बा बिल्सी का निवासी प्रतीक माहेश्वरी पुत्र संजय माहेश्वरी नाम का व्यक्ति प्रदेश में भाजपा सरकार आने के बाद से अचानक चर्चा में आ गया है लग्जरी कार पर न सिर्फ भाजपा का झंडा और हूटर लगा कर घूमता है, बल्कि कार पर मोटे अक्षरों में प्रदेश अध्यक्ष की प्लेट भी लगी है, जिस पर नीचे छोटे अक्षरों में सपोर्टर लिखा है लोगों का कहना है कि यह गाड़ी बिल्सी के साथ जिले भर में धमा-चौकड़ी करती है, लेकिन लग्जरी कार होने के साथ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष की प्लेट लगी होने से सब डर जाते हैं

बताते हैं कि संभल जिले के कस्बा चंदौसी स्थित कैथल गेट क्षेत्र में बारहसैनी धर्मशाला के निकट 17 अप्रैल की दोपहर में टाटा सफारी गाड़ी संख्या- यूपी 24 वाई- 0555 खड़ी थी प्रदेश अध्यक्ष की प्लेट लगी होने के चलते आसपास के लोगों का ध्यान गाड़ी की ओर चला गया एक-एक कर लोग जमा होते चले गये और मौके पर बड़ी संख्या में भीड़ जमा हो गई हिन्दू जागरण मंच के नेता कौशल किशोर वंदेमातरम भी मौके पर आ गये, उस समय गाड़ी में प्रतीक नहीं था कौशल किशोर वंदेमातरम ने कोतवाली पुलिस को सूचित कर दिया सूचना देते ही पुलिस विभाग में भी हड़कंप मच गया कोतवाली पुलिस के अलावा सीओ भी मौके पर पहुंच गये, इस बीच प्रतीक आ गया, तो पुलिस ने गाड़ी कब्जे में लेते हुए प्रतीक को भी हिरासत में ले लिया। लोगों का यह भी कहना है कि गाड़ी से संदिग्ध सामान उतारा गया था, जिसके बारे में पता नहीं चल पाया।

बताते हैं कि बाद में पुलिस ने प्रतीक और उसके साथियों को तो छोड़ दिया, लेकिन गाड़ी सीज कर दी, इस गाड़ी के चलते धर्मशाला के आसपास काफी देर तक अफरा-तफरी मची रही। स्थानीय नेताओं ने लखनऊ तक सूचना प्रेषित कर दी, जिससे यह गाड़ी लखनऊ तक चर्चा का विषय बनी हुई है।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं)

गाड़ी का पिछला हिस्सा।

Leave a Reply