आम जनता की समस्याओं को लेकर पीएम से मिले अखिलेश

गुरूवार को संसद पहुंचे मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, उनके साथ खड़े हैं सांसद धर्मेन्द्र यादव व अन्य नेतागण।
गुरूवार को संसद पहुंचे मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, उनके साथ खड़े हैं सांसद धर्मेन्द्र यादव व अन्य नेतागण।
नोटबंदी को लेकर संसद में हंगामा जारी रहा। गुरूवार को पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने भी सवाल दागे, वहीं वित्त मंत्री अरुण जेटली ने करारा जवाब दिया, इस सबके बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिले और नोटबंदी से लोगों को ही परेशानियों को लेकर चर्चा की।
उत्तर प्रदेश के लोगों को नोटबंदी से हो रही समस्याओं से अवगत कराने के उददेश्य से मुख्यमंत्री अखिलेश यादव गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने संसद पहुंचे। उन्होंने प्रधानमंत्री को आम जनता की समस्याओं से अवगत कराया और राहत देने का सुझाव दिया। अखिलेश यादव के साथ सांसद धर्मेन्द्र यादव सहित पार्टी के अन्य तमाम नेता मौजूद रहे यहाँ बता दें कि इससे पहले अखिलेश यादव ने केंद्र सरकार को नसीहत देते हुए कहा था जो सरकारें जनता को दुख देती हैं, जनता उस सरकार को हटा देती है।

Leave a Reply