बदायूं प्रकरण: पीड़ितों को न्याय मिलना चाहिए: राहुल गांधी

बदायूं प्रकरण: पीड़ितों को न्याय मिलना चाहिए: राहुल गांधी
बदायूं जिले में उसहैत थाना क्षेत्र के गाँव कटरा सादातगंज स्थित पीड़ित परिवार के घर में बात करते राहुल गांधी
बदायूं जिले में उसहैत थाना क्षेत्र के गाँव कटरा सादातगंज स्थित पीड़ित परिवार के घर में बात करते राहुल गांधी

बदायूं जिले में उसहैत थाना क्षेत्र के गाँव कटरा सादातगंज में राहुल गांधी कॉंग्रेस के यूपी प्रभारी मधुसूदन मिस्त्री और शोभा ओझा के साथ पहुंच गये हैं। उन्होंने दुखी परिजनों से बात की और उस जगह को भी देखा, जहाँ बुधवार की सुबह दोनों बहनों के शव लटके मिले थे।

इस दौरान पत्रकारों से बात करते हुए राहुल गांधी ने जानकारी दी कि मृतक लड़कियों के पिता ने उनसे कहा है कि उन्हें मुआवजा नहीं चाहिए, उन्हें न्याय चाहिए, उन्होंने यूपी पुलिस पर अविश्वास जताते हुए सीबीआई जाँच कराने की मांग की है। राहुल गांधी ने कहा कि वह परिजनों की बात से सहमत हैं। बोले- न सिर्फ सीबीआई जांच हो, बल्कि पीड़ितों को न्याय मिलना चाहिए, ताकि अपराधियों के बीच यह संदेश जाये कि हिन्दुस्तान में ऐसी घटनायें नहीं कर सकते। उन्होंने यह भी कहा कि लड़कियों की इज्जत पैसों में नहीं लगाई जा सकती।

कटरा सादातगंज में पत्रकारों से बात करते राहुल गांधी
कटरा सादातगंज में पत्रकारों से बात करते राहुल गांधी

उधर राज्य मानवाधिकार आयोग ने डीजीपी और एसएसपी के नाम नोटिस जारी किया है। पुलिस ने नामजद अपराधी तो पकड़ लिए हैं, लेकिन घटना के खुलासे को लेकर अभी तक पुलिस के पास कहने को कुछ नहीं है।

संबंधित खबर व लेख पढ़ने के लिए क्लिक करें लिंक

अगवा कर दुष्कर्म के बाद यादवों पर बहनों की हत्या का आरोप

दुष्कर्म और दोहरे हत्या कांड में सीबीआई जांच की मांग

पीएमओ के हस्तक्षेप के बाद सक्रिय हुई उत्तर प्रदेश सरकार

फरार दूसरा सिपाही भी गिरफ्तार, तीन आरोपी जेल गये

आखिरी नामजद भी गिरफ्तार, राहुल गांधी दिल्ली से निकले

जनता को ही छीनना पड़ेगा न्याय

 

 

Leave a Reply