भाजयुमो ने किया प्रदर्शन, कल आयेंगे प्रदेश अध्यक्ष

भाजयुमो ने किया प्रदर्शन, कल आयेंगे प्रदेश अध्यक्ष
कटरा सआदतगंज की घटना के विरोध में मुंडल कराते भाजुयुमो जिलाध्यक्ष कुलदीप वार्ष्णेय और जिला मंत्री सौरभ तोमर
कटरा सआदतगंज की घटना के विरोध में मुंडल कराते भाजुयुमो जिलाध्यक्ष कुलदीप वार्ष्णेय और जिला मंत्री सौरभ तोमर

बदायूं के कटरा सआदतगंज में घटी दुस्साहसिक वारदात और लगातार बढ़ते क्राइम से दुखी भाजयुमो जिलाध्यक्ष और मंत्री ने कार्यकर्ताओं के साथ मालवीय आवास गृह पर जोरदार प्रदर्शन किया। इसके बाद जिलाध्यक्ष कुलदीप वार्ष्णेय और जिला मंत्री सौरभ तोमर ने मुंडन भी कराया। प्रदर्शन के दौरान शारदेंदु पाठक, राहुल पटेल, अंकित मौर्य, सौरभ, मनोज मोदी, मोनू वर्मा, रंजीत, अरविंद, अंकित, भगवान सिंह, पुष्पेंद्र मीणा, धर्मेद्र सिंह, नरेश गुर्जर, गौरव, राहुल, विशाल, प्रतीक आदि सहित तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे।

कटरा सआदतगंज में प्रदर्शन करते विभिन्न छात्र संगठनों के कार्यकर्ता व नागरिक
कटरा सआदतगंज में प्रदर्शन करते विभिन्न छात्र संगठनों के कार्यकर्ता व नागरिक

बदायूं में लाबेला चौक पर भी जोरदार प्रदर्शन किया गया। सैकड़ों लोगों ने मोमबत्ती जला कर मृतक बेटियों को न्याय दिलाने की मांग उठाई। तमाम छात्र संगठनों ने गाँव कटरा सआदतगंज में जाकर प्रदर्शन किया। बदायूं जिले के कस्बों और गाँव के साथ आसपास के जिलों में भी घटना को लेकर प्रदर्शन किये जा रहे हैं।

लाबेला चौक पर प्रदर्शन करते विभिन्न संगठनों के कार्यकर्ता व नागरिक
लाबेला चौक पर प्रदर्शन करते विभिन्न संगठनों के कार्यकर्ता व नागरिक

उधर आज केन्द्रीय मंत्री रामविलास पासवान भी घटना स्थल पर आ रहे हैं और कल मंगलवार को भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मीकांत वाजपेई आयेंगे। भाजयुमो जिलाध्यक्ष कुलदीप वार्ष्णेय ने बताया कि श्री वाजपेई पीड़ित परिवार से गाँव जाकर मिलेंगे।

संबंधित खबर, लेख व वीडियो देखने के लिए क्लिक करें लिंक

लाबेला चौक पर प्रदर्शन करते लोग

अगवा कर दुष्कर्म के बाद यादवों पर बहनों की हत्या का आरोप

पीएमओ के हस्तक्षेप के बाद सक्रिय हुई उत्तर प्रदेश सरकार

बदायूं प्रकरण: पीड़ितों को न्याय मिलना चाहिए: राहुल गांधी

कटरा सआदतगंज में सदियों याद की जाती रहेगी यह घटना

माया, मीरा और धर्मेन्द्र पीड़ितों से मिले, कल आयेंगे पासवान

Leave a Reply